जानें… युवक के पैरों पर क्यों गिरा एक पुलिसकर्मी और मांगी माफी

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया परतेजीसे वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक युवक का पैर पकड़ने लगता है और उससे घूस लेने वाला वीडियो डिलीट करने के लिए मिन्नतें कर रहा है. इस दौरान वीडियो बनाने वाले युवक ने जब पुलिसकर्मी से उठक बैठक करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 6:42 PM

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया परतेजीसे वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक युवक का पैर पकड़ने लगता है और उससे घूस लेने वाला वीडियो डिलीट करने के लिए मिन्नतें कर रहा है. इस दौरान वीडियो बनाने वाले युवक ने जब पुलिसकर्मी से उठक बैठक करने के लिए कहा तो वह यह भी करता है. वायरल वीडियो मेंपुलिसकर्मी के साथ एक एएसआई भी मौके पर खड़ा हुआ दिखाई देता है. एएसआई भीयुवक से वीडियो डिलीट करने का आग्रह करता है. लेकिन, जबयुवक वीडियो डिलीट करने से मना कर देता है. तब एएसआई भी गिड़गिड़ाने लगता है.

हालांकि, प्रभात खबर डॉट कॉम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि को लेकर कोई दावानहींकरता है.वहींमीडियारिपोर्ट के मुताबिक यह पूरी घटनागोपालगंजके कुचायकोट थाना के जलालपुर चेकपोस्ट का है. यहांउत्तरप्रदेश की सीमा से जब ट्रक प्रवेश करता है. तब ड्यूटी पर मौजूद जवान और पुलिस पदाधिकारी पैसे की वसूली करते हैं. जिसका वीडियो युवक बना लेता है. उठक बैठक करने वालेपुलिसकर्मी का नाम सचितानंद शाही और मौके पर मौजूद एएसआई का नाम सहेंद्र रजकबतायाजा रहा है.

इन सबके बीच इस मामले मेंपुलिसकेएक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, उन्हें भी वीडियो मिला है. वे इस वीडियो की सत्यता की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपित सिपाही सचितानंद शाही ने अनुसार वह उस युवक से पहले से पैसे उधार ले रखा था. जिसे वह मांगने लगा और मांगने के दौरान ही वह पैर पकड़ने लगा और उठक बैठक करने लगा. आरोपी सिपाही ने किसी भी तरह की वसूली से इन्कार किया है.

Next Article

Exit mobile version