स्कूल के चपरासी ने Rs 8500 में कबाड़ीवाले को बेची थीं कॉपियों
मैिट्रक परीक्षा. कबाड़ी दुकानदार व ऑटोचालक को भेजा गया जेल गोपालगंज : एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल से मैट्रिक परीक्षा की गायब कॉपियां हजियापुर के कबाड़खाने में बेची गयी थीं. इन कॉपियों को स्कूल के चपरासी ने ही मात्र 8500 रुपये में बेच डाली थी. एसआईटी ने नगर थाने के हजियापुर स्थित पप्पू गुप्ता की […]
मैिट्रक परीक्षा. कबाड़ी दुकानदार व ऑटोचालक को भेजा गया जेल
गोपालगंज : एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल से मैट्रिक परीक्षा की गायब कॉपियां हजियापुर के कबाड़खाने में बेची गयी थीं. इन कॉपियों को स्कूल के चपरासी ने ही मात्र 8500 रुपये में बेच डाली थी. एसआईटी ने नगर थाने के हजियापुर स्थित पप्पू गुप्ता की कबाड़ी में छापेमारी कर प्रश्नपत्र और एक-एक कॉपी व आंसरशीट बरामद की है. हालांकि, पूरी कॉपियां बरामद नहीं हो सकी हैं. पुलिस की छापेमारी जारी है. शनिवार को एसपी राशिद जमां ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं के गायब होने के मामले में बरौली थाने के सिसई निवासी पप्पू गुप्ता और हजियापुर कैथवलिया निवासी ऑटोचालक संजय गुप्ता को पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में पप्पू के घर से उत्तरपुस्तिकाओं के पांच एमटी बैग और एक ओरिजनल आंसरशीट बरामद की गयी है. वहीं, स्कूल कैंपस के पास झाड़ियाें में जांच के दौरान 140 एमटी बैग मिले
महज एक कॉपी बरामद कर
सकी पुिलस –
स्कूल के चपरासी …
हैं. करीब 15 से 20 दिन पहले कॉपियां बेची गयी थीं. उन्हें एक ऑटो पर लादकर ले जाया गया था. विद्यालय के चपरासी छट्ठु सिंह के पास भी स्ट्रांग रूम की एक चाबी थी. वहीं, दूसरे दरवाजे की चाबी प्राचार्य के पास ही रहती थी. एसपी ने इस कार्रवाई के बाद जांच जारी रखी है. एसआईटी गोपालगंज के अलावा सीवान, छपरा समेत सीमावर्ती प्रदेश में छापेमारी कर रही है. कार्रवाई में एएसपी नीरज कुमार, ओएसडी जफर जावेद, नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार, दारोगा ब्रजभूषण आदि शामिल थे.
छापेमारी
प्रश्नपत्र, 5 बैग, एक-एक कॉपी व आंसरशीट बरामद
स्कूल में तैनात किया गया पुलिस बल
एसपी ने सुरक्षा के लिहाज से एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल में पुलिस बल को तैनात कर दिया है. स्कूल परिसर में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. चपरासी के अलावा अन्य कर्मियों पर भी पुलिस की जांच चल रही है. एसआईटी साक्ष्य के आधार पर एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है.
कबाड़ी वाले ने कहा- हर साल खरीदता था कॉपियां
जेल जाने से पहले पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कबाड़ी वाले पप्पू गुप्ता ने बताया कि वह हर साल बोर्ड परीक्षा की कॉपियां खरीदता था. स्कूल का चपरासी छट्ठु सिंह ही उत्तरपुस्तिकाएं 10 से 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से देता था. चपरासी नकल के दौरान मिले चिट-पुर्जे को भी रद्दी कागजात के रूप में बेचता था. उसने कहा कि इस बात का अंदाजा नहीं था कि इतना बड़ा मामला बन सकता है.
अब तक प्राचार्य पर नहीं हुई है प्राथमिकी : एसपी
एसपी राशिद जमां ने बताया कि एसएस गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव पर किसी तरह की प्राथमिकी नहीं हुई है और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई है. केस में सूचक होने के कारण प्राचार्य को लेकर पुलिस विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. आरोपित की पहचान करने और पूछताछ के लिए उन्हें साथ रखा गया है. कार्रवाई पूरी होने तक प्राचार्य को लेकर पुलिस जांच करेगी.