7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ी से 2014 की मैट्रिक की छह कॉपियां बरामद

गोपालगंज : एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से गायब मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की तलाश में जुटी एसआईटी ने शहर में एक कबाड़ की दुकान से 2014 की छह कॉपियों को बरामद किया है. इसके अलावा रविवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एसपी राशिद जमां, डीईओ अखिलेश्वर प्रसाद, एसडीओ शैलेश कुमार दास, […]

गोपालगंज : एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से गायब मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की तलाश में जुटी एसआईटी ने शहर में एक कबाड़ की दुकान से 2014 की छह कॉपियों को बरामद किया है. इसके अलावा रविवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एसपी राशिद जमां, डीईओ अखिलेश्वर प्रसाद, एसडीओ शैलेश कुमार दास, एएसपी नीरज कुमार सिंह व एसआईटी के अधिकारियों ने प्राचार्य के चैंबर सहित स्कूल परिसर की झाड़ियों को भी खंगाला. स्कूल के शिक्षकों और
कबाड़ी से 2014…
कर्मियों को बुलाकर घंटों पूछताछ की गयी. सूत्रों की मानें तो दो घंटे की जांच में पुलिस ने दोबारा साक्ष्यों को खंगाला. इस दौरान कुछ अहम तथ्य मिलने की बात कही जा रही है. हालांकि, कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है. डीएम और एसपी की संयुक्त जांच रिपोर्ट बिहार बोर्ड को भी सौंपी जानी है. अब तक पुलिस और एसआईटी की जांच में 42,400 कॉपियों में से महज एक कॉपी बरामद हुई है. कॉपियों के नहीं मिलने पर संबंधित छात्रों के रिजल्ट की स्क्रूटनी प्रभावित हो सकती है. इसके चलते बिहार बोर्ड से लेकर प्रशासन के अधिकारी तक इस मामले की जांच में गंभीरता से जुटे हुए हैं.
पीआर बांड पर आधी रात को छोड़े गये प्राचार्य
एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को पुलिस ने पीआर बांड पर शनिवार की आधी रात को छोड़ दिया. पुलिस के अब तक की जांच में प्राचार्य निर्दोष पाये गये हैं. गत 19 जून को प्राचार्य को बिहार बोर्ड में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. वहां उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर अधिकारियों ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया था. पांच दिनों तक पुलिस हिरासत में रहे प्राचार्य इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के सूचक भी हैं.
तीन स्तर पर कॉपियों की हो रही तलाश
मैट्रिक की गायब कॉपियों की तलाश तीन स्तर पर की जा रही हैं. पुलिस की टीम एएसपी नीरज कुमार कुमार सिंह के नेतृत्व में कबाड़खानों में छापेमारी कर रही है, जबकि एसपी व प्रशासन के अधिकारी अपने स्तर से जांच में जुटे हुए हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस मामले की जांच में जुटे हैं. डीईओ अखिलेश्वर प्रसाद सभी डीपीओ के साथ केंद्र पर जाकर प्रकरण को खंगालने में लगे हैं.
एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र की जांच करते अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें