प्रतिमाह पांच मौतें, हर घंटे हो रहा एक हादसा
Advertisement
हादसों के हाईवे पर चल रहा मौत का तांडव
प्रतिमाह पांच मौतें, हर घंटे हो रहा एक हादसा गोपालगंज : फोर लेन सड़क, लेकिन जगह-जगह धंसी हुई, पग-पग पर दुर्घटनाओं का भय, सफर करने वाले के परिजन भयभीत, यह हाल है एनएच28 का. यहां हर पल मौत नाच रही है, काली सड़क इंसानी खून से लाल हो रही है. दिल्ली से गुआहाटी को जोड़ने […]
गोपालगंज : फोर लेन सड़क, लेकिन जगह-जगह धंसी हुई, पग-पग पर दुर्घटनाओं का भय, सफर करने वाले के परिजन भयभीत, यह हाल है एनएच28 का. यहां हर पल मौत नाच रही है, काली सड़क इंसानी खून से लाल हो रही है. दिल्ली से गुआहाटी को जोड़ने वाला ईस्ट-वेस्ट कोरीडोर फर्राटेदार सफर के बजाय मौत का सफर साबित हो रहा है.
जिले के 69 किमी लंबाई में गुजरने वाले इस हाईवे के अतित पर नजर दौड़ाएं तो चार साल पहले जीर्ण-शीर्ण होने के कारण यह दुर्घटनाओं और मौत का पर्याय बना रहा. जब यह फोरलेन बन गया तो रफ्तार लोगों की जान ले रही है. इन दुर्घटनाओं के लिए चालक तो दोषी हैं ही, सड़क का धंसना और डेंजर प्वाइंट भी बड़ा कारण है. कभी वाहनें असंतुलित होकर तो कभी टकराकर लोगों की जान ले रही है.
क्या हैं दुर्घटनाओं के कारण
स्पीड पर नियंत्रण नहीं
यातायात के नियमों का पालन नहीं
संकेतक और अंडर बाइपास का न होना
सर्विस रोड की जीर्ण अवस्था
मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं
एक नजर अब तक की दुर्घटनाओं पर
वर्ष मौत घायल
2018 23 113
2017 37 312
2016 31 402
2015 42 394
क्या कहता है विभाग
यातायात नियमों के पालन के लिए हमेशा जांच अभियान चलाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर दुर्घटनाओं से बचाने के लिए समय-समय पर जागरूक भी किया जाता है. विभाग की ओर से सख्ती बरती जा रही है. सड़क पर चलने वालों को भी सावधानी बरतनी होगी.
भूपेंद्र प्रसाद यादव, डीटीओ, गोपालगंज
एक नजर में डेंजर प्वाइंट
सोनबरसा में 500 मीटर में धंसा है हाईवे
बंजारी से अरार तक है अधूरी सड़क
महम्मदपुर और बढ़ेया फ्लाई ओवर बना डेंजर प्वाइंट
प्यारेपुर से देवापुर तक एक साल में हो चुकी हैं आठ मौतें
रामपुर में धंसे हाईवे पर होती है दुर्घटना
बनकट से बरहिमा तक नीलगायों का खतरा
सिधवलिया मोड़ और बाला मोड़ पर होते हैं हादसे
सासामुसा और भठवां मोड़ रहा है हादसे का गवाह
उत्तराखंड पहुंची एसआईटी, तीन कबाड़खानों पर की छापेमारी
प्राचार्य की भूमिका पर रिपोर्ट
एसएस बालका प्लस टू स्कूल के गायब कॉपियों के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये प्राचार्य पर विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुरूप डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा निदेशक शिक्षा विभाग से की है. जानकार सूत्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग ने भी पूरी गंभीरता से इस पूरे प्रकरण में जांच करने के बाद रिपोर्ट को सौंपी है. अब भी पुलिस के रडार पर स्कूल के कुछ कर्मी और शिक्षक हैं. इनकी गतिविधि पर काफी गोपनीय तरीके से नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement