घर में घुसकर राजद नेता पर चलायी गोली

गोली फंसने के कारण बाल-बाल बचे महेश यादव पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार, पिस्टल व चार कारतूस जब्त थावे : नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवक ने घर में घुसकर राजद नेता महेश यादव पर पिस्टल से गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली फंस गयी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 1:02 AM

गोली फंसने के कारण बाल-बाल बचे महेश यादव

पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार, पिस्टल व चार कारतूस जब्त
थावे : नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवक ने घर में घुसकर राजद नेता महेश यादव पर पिस्टल से गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली फंस गयी और सिर्फ पिस्टल से निकला बारूद ही राजद नेता को लगा और वे मामूली रूप से घायल हुए. वहीं, राजद नेता हिम्मत जुटाकर हमलावर का पिस्टल पकड़कर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने हमलावर को पकड़ लिया. बताया गया कि सेमरा के स्व यमुना चौधरी के पुत्र व प्रखंड युवा राजद के उपाध्यक्ष महेश यादव शुक्रवार की शाम घर के अंदर थे. इसी दौरान पड़ोसी रिटायर्ड रेलकर्मी लालबाबू यादव का पुत्र रंजन बाबू, चंद्रप्रकाश यादव उनके घर पर आकर जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा.
वहीं, दरवाजा खोलते ही गाली देते हुए जान से मारने की बात कहकर राजद नेता के सीने पर पिस्टल से फायर कर दिया. संयोगवश गोली पिस्टल में ही फंस गयी और उसमें से निकला बारूद राजद नेता को लगा और वे घायल हो गये. इसके बाद उक्त हमलावर को पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दी गयी. इस पर नगर थाने के दारोगा अरुण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त हमलावर को गिरफ्तार कर लिये. साथ ही उसके पास से पिस्टल, पॉकेट से एक कारतूस और पिस्टल की मैगजीन से तीन कारतूस को जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने राजद नेता का बयान भी दर्ज कर लिया. मौके पर नगर थाने के इंस्पेक्टर रवि कुमार व थावे थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version