मजिस्ट्रेट और पीठासीन पदाधिकारियों को मिली ट्रेनिंग
मास्टर ट्रेनरों ने पढ़ाया मतदान कराने का पाठ गोपालगंज : पंचायत उपचुनाव 2018 के सफल आयोजन को लेकर मजिस्ट्रेट व पीठासीन पदाधिकारियों को एकदिवसीय ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग जिला मुख्यालय के जिला पर्षद सभागार में सोमवार को दी गयी. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी परमानंद साह की मौजूदगी में पंचायत उपचुनाव के एक-एक तौर तरीकों […]
मास्टर ट्रेनरों ने पढ़ाया मतदान कराने का पाठ
गोपालगंज : पंचायत उपचुनाव 2018 के सफल आयोजन को लेकर मजिस्ट्रेट व पीठासीन पदाधिकारियों को एकदिवसीय ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग जिला मुख्यालय के जिला पर्षद सभागार में सोमवार को दी गयी. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी परमानंद साह की मौजूदगी में पंचायत उपचुनाव के एक-एक तौर तरीकों से सभी मजिस्ट्रेट व पीठासीन पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. ट्रेनिंग सुबह 10 बजे से शुरू होकर एक बजे तक चली. वहीं, द्वितीय पाली की ट्रेनिंग में मतदान पदाधिकारी द्वितीय एवं तृतीय को ट्रेनिंग दी गयी. मतदानकर्मियों को मतदान की एक-एक प्रक्रिया से अवगत कराया गया. मास्टर ट्रेनर उमर शबनम व अलीशेर द्वारा मतदानकर्मियों को मतदान का पाठ पढ़ाया गया. मतदानकर्मियों द्वारा पूछे गये एक-एक प्रश्नों का जवाब देते हुए मतदान कर्मियों को संतुष्ट किया गया.
प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता डॉ शिवनारायण सिंह ने बताया कि आगामी सात जुलाई को मतदान वाले सभी प्रखंडों में मतदानकर्मियों एवं मजिस्ट्रेटों को ट्रेनिंग देकर उन्हें मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जायेगा.