खेत से 600 बोतल शराब बरामद
कुचायकोट : पुलिस ने करमैनी मुहब्बत गांव के पास छापेमारी कर खेत में छिपाकर रखी गयी 600 बोतल शराब बरामद की है. यह शराब उसी गांव के गुडन सिंह के खेत में ड्रम में भरकर छिपायी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने गुडन सिंह को नामजद आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया […]
कुचायकोट : पुलिस ने करमैनी मुहब्बत गांव के पास छापेमारी कर खेत में छिपाकर रखी गयी 600 बोतल शराब बरामद की है. यह शराब उसी गांव के गुडन सिंह के खेत में ड्रम में भरकर छिपायी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने गुडन सिंह को नामजद आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि खेत में ड्रम में शराब की बोतलों को भरकर मिट्टी में रखा गया था.
शराबी गिरफ्तार
रतनी. शकुराबाद थाने की पुलिस ने शकुराबाद बाजार से एक शराबी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबी बैजनाथगंज गांव निवासी विनोद पंडित बताया जाता है. इस बाबत थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बीती रात पीएचसी शकुराबाद के समीप हंगामा करते वक्त उसे गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.