गोभी लदे ट्रक में छिपाकर रखी गयी 170 कार्टन शराब व बियर बरामद
थावे पुलिस ने बुधवार की देर शाम पायी सफलता थावे : थाने पुलिस ने गोभी लदे एक ट्रक में छिपाकर रखी गयी 170 कार्टन शराब व बीयर बरामद की है. बताया गया कि थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार व एसआई राजीव कुमार सिन्हा संध्या गश्ती में थे. इसी दौरान एसपी से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष इटवां पुलिस […]
थावे पुलिस ने बुधवार की देर शाम पायी सफलता
थावे : थाने पुलिस ने गोभी लदे एक ट्रक में छिपाकर रखी गयी 170 कार्टन शराब व बीयर बरामद की है. बताया गया कि थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार व एसआई राजीव कुमार सिन्हा संध्या गश्ती में थे. इसी दौरान एसपी से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष इटवां पुलिस के पास वाहन जांच करने लगे. इसी दौरान मीरगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन ट्रक नहीं रोका गया. इसके बाद लछवार गांव के समीप लगे बैरियर पर ट्रक रुकवाया गया तो उस पर सवार तीन लोग भागने का प्रयास किये, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. ट्रक में बंदा गोभी में छिपाकर रखी गयी 90 कार्टन विदेशी शराब व 80 कार्टन बीयर बरामद की गयी.
गिरफ्तार ट्रक चालक यूपी के शामली जिले के कैराना निवासी मो फैजल, खलासी उसी गांव का शहनवाज और तीसरा व्यक्ति कानपुर जिले के मंगलपुर थाने के रसोख गांव का चांद बाबू बताया गया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि ट्रक में लदी शराब देवरिया जिले के महुआडीह थाने के लीलापुर चौराहा निरूई अमेया निवासी मुरारी गुप्ता की है. इससे पहले भी ट्रक से शराब पहुंचायी गयी है. इस मामले में पुलिस ने ट्रक के मालिक यूपी के शामली जिले के कैराना थाने के खैरा खुर्द निवासी मुस्तकीम, शराब धंधेबाज मुरारी गुप्ता सहित पांच लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.