थावे : 20 कार्टन शराब बरामद, दो गिरफ्तार

थावे : पुलिस ने बुधवार की सुबहकार्रवाई करते हुए एक वैगनआर से 20 कार्टन शराब बरामद की और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मीरगंज की तरफ से आ रही एक वैगनआर को इटवा पुल के पास रोकने का इशारा किया तो चालक और उसमें सवार दूसरा व्यक्ति कार को खड़ा कर भागने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 12:06 AM

थावे : पुलिस ने बुधवार की सुबहकार्रवाई करते हुए एक वैगनआर से 20 कार्टन शराब बरामद की और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मीरगंज की तरफ से आ रही एक वैगनआर को इटवा पुल के पास रोकने का इशारा किया तो चालक और उसमें सवार दूसरा व्यक्ति कार को खड़ा कर भागने लगे. पुलिस बल ने करीब आधा किलोमीटर तक पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. वहीं, कार से 20 कार्टन में रखी गयी 960 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक यूपी के कुशीनगर जिले के तरेयासुजान थाने के कोईनीबुजुर्ग का फिरोज अंसारी है. दूसरा गिरफ्तार युवक उसी गांव का इजहार अंसारी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version