गोपालगंज : महंगाई से गरीबों का टूट रहा आवास का सपना
डेढ़ गुना तक बढ़ीं भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें महंगाई के कारण गरीबों को नसीब नहीं हो रहा छत गोपालगंज : महंगाई की मार से गरीबों का अपने आवास का सपना दिन-प्रतिदिन चकनाचूर होता जा रहा है. भवन निर्माण की सामग्रियों की कीमत बढ़ने से छोटे व खूबसूरत आशियाने का सपना भी अब टूटने लगा […]
डेढ़ गुना तक बढ़ीं भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें
महंगाई के कारण गरीबों को नसीब नहीं हो रहा छत
गोपालगंज : महंगाई की मार से गरीबों का अपने आवास का सपना दिन-प्रतिदिन चकनाचूर होता जा रहा है. भवन निर्माण की सामग्रियों की कीमत बढ़ने से छोटे व खूबसूरत आशियाने का सपना भी अब टूटने लगा है. वैसे गरीब जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने आशियाना का निर्माण करना था, उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गयी हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए तीन किस्तों में एक लाख 20 हजार रुपये मिलते हैं. वर्तमान समय में इतनी राशि में आवास का निर्माण तो दूर सामग्री तक खरीदी नहीं जा सकती है. लाभुकों को आवास का निर्माण पूरा करने में करीब एक लाख रुपये तक का बोझ उठाना पड़ रहा है. पिछले वर्ष तक भवन निर्माण की सामग्रियों की कीमत कम थी.
तब 1.50 लाख से 1.70 लाख रुपये में गरीबों को सिर छुपाने तक के लिए छत नसीब हो जाती थी. नये वर्ष में योजना की राशि यथावत है और भवन निर्माण सामग्रियों की कीमत डेढ़ गुना तक बढ़ गयी है. गरीब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आवास का निर्माण कार्य भी अधूरा रह जायेगा और सरकार से मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि भी खर्च हो जायेगी.
आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने पर प्रशासन के अधिकारी प्राथमिकी दर्ज कराने से लेकर राशि वसूली तक की कार्रवाई करेगी. वैसे तो आवास का निर्माण मनुष्य के जीवन की बुनियादी जरूरत है, लेकिन महंगाई की मार से आवास निर्माण का सपना पूरा नहीं हो रहा है.
आवास निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री
सामग्री का नाम जरूरत कीमत
ईंट 10 हजार 50 हजार
सीमेंट 70 बोरा 22 हजार
बालू 300 फुट 30 हजार
गिट्टी 80 फुट 10 हजार
मजदूरी 15 दिन 15 हजार
लकड़ी 15 हजार
अन्य खर्च 25 हजार
अनुमानित कुल लागत 1.67 लाख
तीन किस्तों में मिलती है राशि
प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि तीन किस्तों में भुगतान की जाती है. प्रथम किस्त की राशि के रूप में 40 हजार रुपये नींव तक के निर्माण के लिए मिलती है. जबकि, द्वितीय किस्त में 40 हजार रुपये पिलिंथ स्तर और बाकी की राशि छत ढलाई के बाद भुगतान की जाती है.