मोबाइल चोरी के आरोप में दो किशोरों को पीटा
जादोपुर : जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर मौजे गांव में मोबाइल चोरी करने के आरोप में कुछ लोगों ने दो किशोर का हाथ रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद दोनों किशोर को थाने में लेकर गये, वहां पुलिस की फटकार पर किशोरों का बंधा हाथ खोला गया. मामले में लिखित शिकायत […]
जादोपुर : जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर मौजे गांव में मोबाइल चोरी करने के आरोप में कुछ लोगों ने दो किशोर का हाथ रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद दोनों किशोर को थाने में लेकर गये, वहां पुलिस की फटकार पर किशोरों का बंधा हाथ खोला गया. मामले में लिखित शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जादोपुर मौजे गांव निवासी मनोज भगत के घर में घुसकर दो बच्चों ने उनके घर में रखा दो मोबाइल फोन उठा लिया.
इसकी जानकारी होने के बाद मनोज भगत व गांव के दर्जनों लोगों ने अवध नगर के दो बच्चों को पकड़ लिया तथा उनके हाथ को बांध कर सरपंच के दरवाजे पर ले गये, जहां सरपंच के भाई ने भी उनकी पिटाई की. पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि सरपंच के दरवाजे पर उसके बच्चों को थप्पड़ व डंडे से पीटा गया. साथ ही पूरा बाजार घुमाते हुए उन्हें थाना लाया गया. उधर, बच्चे के हाथ बंधे देखकर थानाध्यक्ष रामसवेक रावत ने ग्रामीणों को ही फटकार लगाना शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित पक्ष के लोगों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. समझौता कर मामले को सुलझाया गया है.