कपड़ा व्यवसायी लापता, परिजनों ने जतायी अपहरण की आशंका

गोपालगंज : शहर के मेन रोड स्थित कपड़ा के प्रमुख व्यवसायी प्रदीप कुमार अग्रवाल (58 वर्ष) मंगलवार से लापता हैं. रहस्यमय ढंग से गायब होने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. बुधवार को नगर थाने में इस घटना की लिखित शिकायत की है. पुलिस ने लापता व्यवसायी के मामले को गुमशुदगी मानकर जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 4:20 AM

गोपालगंज : शहर के मेन रोड स्थित कपड़ा के प्रमुख व्यवसायी प्रदीप कुमार अग्रवाल (58 वर्ष) मंगलवार से लापता हैं. रहस्यमय ढंग से गायब होने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. बुधवार को नगर थाने में इस घटना की लिखित शिकायत की है. पुलिस ने लापता व्यवसायी के मामले को गुमशुदगी मानकर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने बताया कि प्रदीप अग्रवाल दुर्गा मंदिर जादोपुर रोड स्थित अपने घर से मंगलवार की दोपहर में मेन रोड स्थित मुस्कान ड्रेसेज के लिए निकले थे. रिक्शा से दुकान पर जाने के दौरान अचानक गायब हो गये. दुकान पर देर शाम तक नहीं पहुंच सके. बुधवार की सुबह तक काफी खोजबीन की गयी. कहीं से कोई खबर नहीं मिलने पर नगर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया. लापता होने के 30 घंटे बीत जाने पर कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. अपहरण की बात से नगर इंस्पेक्टर ने इन्कार करते हुए गुमशुदगी का मामला बताया है. नगर थाने की पुलिस ने सभी थानों को वायरलेस किया है. सीमावर्ती जिलों की पुलिस से भी संपर्क की जा रही है.

शहर में हो रही कई तरह की चर्चा : मदन स्टोर के भाई व मुस्कान ड्रेसेज के मालिक प्रदीप कुमार अग्रवाल के गायब होने से शहर में बुधवार को कई तरह की चर्चा होने लगी. व्यवसाय से लेकर भी कुछ लोग गायब होने की चर्चा कर रहे थे. व्यवसायी के पास कोई मोबाइल भी नहीं है, जिससे परिजन संपर्क कर सकें.
पुलिस ने कहा, गुमशुदगी का है मामला, जांच शुरू
घर से दुकान के लिए निकले थे प्रदीप अग्रवाल
जादोपुर के रास्ते में रहस्यमय ढंग से हुए लापता
नगर थाने में व्यवसायी के परिजनों ने की शिकायत
शहर से बड़े व्यवसायियों का हो चुका है अपहरण
शहर में पिछले तीन साल में दो अपहरण की घटना हो चुकी है. मेन रोड के कपड़ा व्यवसायी नीतेश टिबड़ेवाल व थाना चौक के पास से लोहा कारोबारी की पुत्री शांभवी का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था. हालांकि पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को सुरक्षित बरामद कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version