गोपालगंज में शूटर विकास सिंह की गोली मारकर हत्या
कटेया (गोपालगंज) : बिहार और यूपी पुलिस के लिए चुनौती बने मुन्ना मिश्रा गैंग के शार्प शूटर विकास सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसके खिलाफ गोपालगंज, सीवान और यूपी के देवरिया जिले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. विकास सिंह के मारे जाने से क्षेत्र में गैंगवार की […]
कटेया (गोपालगंज) : बिहार और यूपी पुलिस के लिए चुनौती बने मुन्ना मिश्रा गैंग के शार्प शूटर विकास सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसके खिलाफ गोपालगंज, सीवान और यूपी के देवरिया जिले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. विकास सिंह के मारे जाने से क्षेत्र में गैंगवार की आशंका प्रबल हो गयी है. वहीं, इस हत्या के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. विकास सिंह के मारे जाने की खबर के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. विकास सिंह की हत्या के बाद
गोपालगंज में शूटर…
अपराध जगत में भी खलबली मच गयी है.
बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम लगभग 8:30 बजे कटेया थाने के कल्याणापुर और पड़रिया गांवों के बीच एक कार से आये कुछ युवकों ने उसमें बैठे एक युवक को खींच कर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद कार में सवार युवक वहां से निकल गये. थोड़ी ही देर बाद एक बाइक सवार व्यक्ति पड़रिया गांव में जाकर सड़क के किनारे एक शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद कटेया के थानाध्यक्ष गौतम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजा. थोड़ी ही देर में शव की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर मौजे निवासी अपराधी विकास सिंह के रूप में की गयी. विकास सिंह की हत्या उसके सिर में गोली मारकर की गयी है.
विकास सिंह कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्रा का शूटर और दाहिना हाथ भी माना जाता था. मुन्ना मिश्रा के अपराध की फेहरिस्त में उसका भी नाम शामिल होता था. विकास सिंह तीन माह पूर्व ही भागलपुर सेंट्रल जेल से छूटा था. जेल से छूटने के बाद उसने मुन्ना मिश्रा के साथ बगहीं सीरियल लूटकांड को अंजाम दिया था. फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पायी है कि गोली मारने वाले उसके साथी थे या फिर दुश्मन. हालांकि पुलिस यह अंदेशा जता रही है कि गोली मारने वाले अपराधी उसके साथी ही थे. कटेया के थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि विकास सिंह की हत्या किन लोगों ने की है, इसकी जांच की जा रही है. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है.