विकास की हत्या में अपनों का हाथ होने का शक, पुलिस कर रही जांच

किसने दिया घटना को अंजाम, रहस्य बरकरार किसके साथ कार में बैठा था विकास, जांच में जुटी पुलिस भोरे : शार्प शूटर विकास सिंह की मौत के बाद अपराध का एक काला अध्याय तो समाप्त हो गया, लेकिन उसकी मौत ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. विकास की मौत पुलिस और ठेकेदारों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 4:19 AM

किसने दिया घटना को अंजाम, रहस्य बरकरार

किसके साथ कार में बैठा था विकास, जांच में जुटी पुलिस
भोरे : शार्प शूटर विकास सिंह की मौत के बाद अपराध का एक काला अध्याय तो समाप्त हो गया, लेकिन उसकी मौत ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. विकास की मौत पुलिस और ठेकेदारों के लिए राहत भरी खबर है, लेकिन हत्या किसने और क्यों की, इस बात का खुलासा होना अभी बाकी है. ऐसी क्या वजह थी कि विकास सिंह की हत्या की गयी. फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही यह बात साफ हो पायेगी. क्राइम सीन देखने के बाद यह बात तो स्पष्ट है कि विकास की हत्या गैंगवार का नतीजा नहीं है. उसकी हत्या उन्हीं लोगों ने की है, जो उसके करीबी थे या फिर विकास सिंह को किसी ने अगवा कर लिया था. पुलिस ने चौकीदार अब्दुल रहीम के बयान पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. अभी तक विकास सिंह के परिजनों ने पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
कार सवार अपराधियों ने दिया था घटना का अंजाम : कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्रा गैंग के शूटर भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव निवासी विकास सिंह की मंगलवार की देर शाम कार सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. यह घटना पड़रिया और कल्यायाणाुपर गांव के बीच में सुनसान जगह पर हुई. ग्रामीणों ने एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. बाद में शव की पहचान विकास सिंह के रूप में की गयी. विकास सिंह उसी कार में बैठा था, जिससे खींच कर उसकी हत्या की गयी.
गमछे से बांधा गया था िवकास का हाथ
विकास सिंह की हत्या के बाद एक बात काफी तेजी से चर्चा में आयी कि विकास की हत्या गमछा से हाथ बांध कर की गयी थी. लेकिन सड़क पर जब उसका शव पड़ा था तो उसके दोनों हाथ फैले हुए थे. बाद में जब स्ट्रेचर पर विकास के शव को रखा गया था तो उसके हाथों को उसके शरीर से गमछा से बांध दिया गया था. पुलिस का तर्क है कि स्ट्रेचर पर बेल्ट नहीं था, जिसके कारण उसके हाथों को बांधा गया था. लेकिन तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है.
कार में कहीं विकास के परिचित तो नहीं थे
बगहीं में हुए सीरियल लूटकांड में विकास का नाम आने के बाद वह लगातार पुलिस से बच रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार भी चस्पा किया था. पुलिस की मानें तो विकास की मां गीता देवी ने विकास को सरेंडर कराने का आश्वासन दिया था. आशंका है कि मंगलवार को विकास जिस कार में बैठा था, उसमें या तो उसके परिचित होंगे या उसे अगवा कर लिया गया था. विकास के सिर में करीब से गोली मारी गयी है. हालांकि विकास नशे में था या नहीं यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पायेगी.

Next Article

Exit mobile version