बाइक की ठोकर से रिक्शाचालक की मौत
बाइक सवार युवकों ने मारी टक्कर, अस्पताल में पड़ा है शव मृतक की नहीं हो सकी पहचान, जांच में जुटी नगर पुलिस गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार युवकों ने रिक्शाचालक को ठोकर मार दी. हादसे में घायल रिक्शाचालक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत […]
बाइक सवार युवकों ने मारी टक्कर, अस्पताल में पड़ा है शव
मृतक की नहीं हो सकी पहचान, जांच में जुटी नगर पुलिस
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार युवकों ने रिक्शाचालक को ठोकर मार दी. हादसे में घायल रिक्शाचालक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. आसपास के लोगों ने हत्या करने की आशंका जतायी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार में जा रहे थे. रास्ते में रिक्शा चालक आ गया, जिसे धक्का मारकर फरार हो गये. आसपास के लोगों ने घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है. ठोकर मारनेवाले बाइक सवार युवकों की भी तलाश हो रही है. देर शाम तक शव सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पड़ा रहा. पुलिस ने कहा कि 72 घंटे तक शव को शिनाख्त के लिए रखा जायेगा.