अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हुआ पारस चौधरी

उचकागांव : अपने ही भाई व अन्य परिजनों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाला पारस चौधरी घटना के बाद से फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है और एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है. उधर, पुलिस उसके दो पुत्रों छोटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 4:22 AM

उचकागांव : अपने ही भाई व अन्य परिजनों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाला पारस चौधरी घटना के बाद से फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है और एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है. उधर, पुलिस उसके दो पुत्रों छोटू व दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के चार खोखे बरामद किये हैं. पुलिस का मानना है कि गोली पिस्टल से चलायी गयी है. पुलिस के अनुसार पारस पर पूर्व से ही दो केस दर्ज है. इसमें बंकीखाल गांव में मारपीट तथा शांति भंग करने और बलेसरा पंचायत के मुखिया रहे स्व महात्तम चौधरी की शवयात्रा में लोगों को भड़काने तथा सड़क जाम कर विधि-व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में केस दर्ज हैं. वह जेल भी जा चुका है. इस मामले में मृतका की बहन सीमा देवी के बयान पर थाने में पारस चौधरी, नीरज यादव व दीपक यादव के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

घायल हुई गर्भवती का चल रहा इलाज
गोलीबारी के दौरान घटनास्थल पर परिजनों के बीच भगदड़ मच गयी. इससे गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल मनोज यादव की गर्भवती पत्नी सीमा देवी घायल हो गयी. उनका उपचार सदर अस्पताल गोपालगंज में चल रहा है. परिजनों का कहना है कि सीमा पेट के बल गिर पड़ी, जिससे उसे गहरी चोट लगी है.
परिजनों में मचा कोहराम
किशोरी की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. चारों ओर परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है. घर की महिलाएं विलाप कर रहीं हैं. गुड़िया की मौत की सूचना पाकर उसके पैतृक गांव वीरवट में भी कोहराम मच गया है. उसकी मां बार-बार गश खाकर गिर पड़ रही है. बालाहाता के लोग भी इस कृत्य से काफी दुखी हैं.
अपने स्वभाव से सबकी चहेती बन गयी थी गुड़िया
दो माह पूर्व ही गुड़िया अपने बहनोई मनोज यादव के घर आयी थी. परिजन बताते हैं कि वह अपने स्वभाव से सबकी चहेती बन गयी थी. काशी चौधरी की पत्नी संवारी देवी ने बताया कि गुड़िया अपनी गर्भवती बहन की देखभाल करने के साथ घर के कार्यों में भी हाथ बंटाती थी. शुक्रवार की रात मारपीट की आवाज सुनकर वह बरामदे में निकली और गोली लगने से उसकी मौत हो गयी. गुड़िया नौवीं कक्षा में पढ़ती थी.
घायलों के बयान लेने गोरखपुर पहुंची पुलिस
गोलीबारी में घायल मनोज यादव तथा प्रीति कुमारी का बयान लेने उचकागांव पुलिस गोरखपुर पहुंची गयी है. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाजरत दोनों घायलों का ऑपरेशन चल रहा है. ऑपरेशन के बाद पुलिस दोनों का बयान दर्ज करेगी. उचकागांव थाने के सहायक दारोगा श्रीराम राम पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज में मौजूद हैं. पुलिस की माने तो मनोज के पेट में लगी गोली का ऑपरेशन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version