गोपालगंज : जन्मदिन पर गिफ्ट में मिली थी चेन, बाढ़पीड़ितों के लिए छात्रा ने दान की सोने की चेन

गोपालगंज : केरल में आयी आपदा को लेकर मदद के लिए लोगों के हाथ उठने लगे हैं. शहर के एक शैक्षिक संस्थान में पढ़ने आयी छात्रा ने अपनी बर्थ-डे पर पिता से मिली सोने की चेन को पीड़ितों की सहायता के लिए दान कर दिया. वहीं अन्य छात्रों ने भी सहायता की. सीबीएसई से पढ़नेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 7:42 AM
गोपालगंज : केरल में आयी आपदा को लेकर मदद के लिए लोगों के हाथ उठने लगे हैं. शहर के एक शैक्षिक संस्थान में पढ़ने आयी छात्रा ने अपनी बर्थ-डे पर पिता से मिली सोने की चेन को पीड़ितों की सहायता के लिए दान कर दिया. वहीं अन्य छात्रों ने भी सहायता की. सीबीएसई से पढ़नेवाली छात्रा जबिया इफ्तिखार के पिता इफ्तेखार अहमद सऊदी में रहते हैं.
बेटी की जन्मदिन पर सोने की चेन दी थी. छात्रा के शिक्षक आजातशत्रु ने बताया कि केरल के पीड़ितों की मदद के लिए चंदा लिया जा रहा था. इसी दौरान 10वीं की छात्रा ने अपनी जन्मदिन पर मिली सोने की चेन पीड़ितों की मदद के लिए दान की. छात्रा के इस साहस को देख उसके पिता और परिवार के सदस्य खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version