मुखिया पर हमले में एक आरोपित को िकया गया गिरफ्तार

मीरगंज : भूदान में मिली महज दस डिसमिल जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद में मुखिया संघ के अध्यक्ष रामाजी साह पर हुए गोलीबारी के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. वही, पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित रामेश्वर राय थाना क्षेत्र के बिगही जगदीश गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 4:26 AM

मीरगंज : भूदान में मिली महज दस डिसमिल जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद में मुखिया संघ के अध्यक्ष रामाजी साह पर हुए गोलीबारी के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. वही, पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित रामेश्वर राय थाना क्षेत्र के बिगही जगदीश गांव का हैं. उस पर नगीना महतो की भूदानी जमीन में आम के पौधे लगा कर विवाद करने का आरोप है. वहीं, पक्ष व विपक्ष में लोग गोलबंद होने लगे हैं. इससे कभी भी कुछ भी होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है.

एसपी से मिलेगा मुखिया संघ : हथुआ प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र क्रांतिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद राधा रमण मिश्र, अशोक गुप्ता मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. जिले के मुखिया एसपी राशिद जमा से मिलकर घटना की जानकारी देंगे. मामले में प्रयुक्त हथियारों की जांच कर उन्हें जब्त करने की मांग की जायेगी.
अनहोनी की आशंका से दहशत में ग्रामीण : मारपीट व फायरिंग के बाद बिगही जगदीश गांव सहित क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं. घटना को लेकर अनहोनी की आशंका से लोगों में भय बना हुआ है. महिलाओं व बुजुर्गों के चेहरे पर घबराहट व चिंता साफ झलक रही है. कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
मारपीट व फायरिंग की दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी : मामले में मुखिया रामाजी साह ने थाने में आवेदन देकर बिगही जगदीश के रामेश्वर राय, सेमरांव के गुड्डू राय उर्फ अमरेश राय, गंभीरपुर के रामविश्वास राय सहित चार-पांच अन्य लोगों पर फायरिंग कर जानलेवा हमला व राइफल के बट से मार कर घायल कर देने का आरोप लगाया है. वहीं, बिगही जगदीश गांव के रामेश्वर राय ने मूड़ा निवासी मुखिया रामाजी साह व उनके पुत्र राजा साह सहित बिगही जगदीश गांव के नगीना चौहान, सुनील चौहान, धर्मेंद्र चौहान, अच्छेलाल राम, जवाहिर राम, छोटे उर्फ रामवधेश राम सहित आठ लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है.
रामेश्वर राय ने आरोप लगाया है कि शिवालय में वह जलाभिषेक करने गये थे. उसी दरम्यान आरोपित मंदिर परिसर में लगाये आम के पौधे उखाड़ रहे थे. मंदिर के पुजारी हरिओम दास के मना करने पर आरोपितों ने पुजारी और उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट की. मंदिर में तोड़-फोड़, यज्ञ के लिए वसूल कर रखे गये चंदे के 46 हजार रुपये की चोरी व पिस्टल से फायरिंग की गयी.
क्या कहते हैं अधिकारी
मामले पर पैनी नजर रखी जा रही है. एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. स्थिति सामान्य व नियंत्रण में है.
मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मीरगंज (गोपालगंज)

Next Article

Exit mobile version