डॉक्टर बंधुओं के घर हुई डकैती में बिल्लू उर्फ सुरेंद्र गिरफ्तार
गोपालगंज : शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आलोक कुमार सुमन और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमर कुमार के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने सीवान के कुख्यात बिल्लू उर्फ सुरेंद्र महतो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैत भगवानपुर थाना क्षेत्र के खैरवां गांव का निवासी है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद डकैत को बुधवार […]
गोपालगंज : शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आलोक कुमार सुमन और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमर कुमार के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने सीवान के कुख्यात बिल्लू उर्फ सुरेंद्र महतो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैत भगवानपुर थाना क्षेत्र के खैरवां गांव का निवासी है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद डकैत को बुधवार को कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया. नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि मंगलवार को तुरकहां स्थित हसन हाउस के पास बिल्लू उर्फ सुरेंद्र महतो के पहुंचने की सूचना मिली थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राजरूप राय, रितेश कुमार की टीम गठित कर छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इंस्पेक्टर ने कहा कि बिल्लू उर्फ सुरेंद्र महतो कुख्यात अपराधी है. बिल्लू का भाई विक्रम उर्फ योगेंद्र महतो भी अपराधी है. पुलिस की गिरफ्त से विक्रम फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इंस्पेक्टर ने कहा कि डकैती कांड में अबतक 14 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक छह संदिग्ध ऐसे अपराधी हैं, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.