बच्चे की मौत से परिजनों में मचा रहा कोहराम
गांव में घटना के बाद गम में डूबे लोग, भाग्य पर बहा रहे आंसू मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के निमुईया पंचायत अंतर्गत मुंगरहा नया टोला में बारिश एक परिवार के लिए कहर बन गयी. 10 मिनट तेज हवा के साथ हुई बारिश में फुस का मकान गिर गया. इस घटना में अपनी मां की […]
गांव में घटना के बाद गम में डूबे लोग, भाग्य पर बहा रहे आंसू
मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के निमुईया पंचायत अंतर्गत मुंगरहा नया टोला में बारिश एक परिवार के लिए कहर बन गयी. 10 मिनट तेज हवा के साथ हुई बारिश में फुस का मकान गिर गया. इस घटना में अपनी मां की गोद में सो रहे तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. गांव के लोगों ने इलाज के लिए घायल महिला को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि रोज की तरह शंभू सहनी का परिवार बुधवार की रात खाना खाकर अपने फुस के बने घर में सो रहा था.
आधी रात को बारिश के साथ तेज हवा ने शंभू सहनी के घर को गिरा दिया. उस समय शंभू सहनी को तीन वर्षीय पुत्र कृष्णा सहनी अपनी मां सुगांती देवी की गोद में सोया था. घर गिरा तो उसके बांस और बली से दबकर बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मां घायल हो गयी. आधी रात से ही गांव में अफरातफरी का माहौल रहा. गुरुवार को पूरे दिन लोगों की आवाजाही बनी रही.
सीओ ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी: निमुइया पंचायत के मूंगरहा नया टोला में शंभु सहनी के घर बारिश में गिरने से बच्चे की हुई मौत की खबर पर सीओ आदित्य कुमार दास राजस्व कर्मचारी के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. सीओ ने तो ग्रामीणों से स्पष्ट कर दिया कि किसी तरह का मुआवजा नहीं मिलेगा.
पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने का डीएम का आदेश
बारिश में घर गिरने और उसमें बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही डीएम अनिमेष कुमार पराशर गंभीर हो गये. उन्होंने तत्काल मांझा सीओ से घटना की जानकारी ली. उन्होंने तुरंत अपर समाहर्ता किशोर कुमार प्रसाद को बुलाया. अपर समाहर्ता ने सीओ को पीड़ित परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ फाइल तैयार करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि हर हाल में पीड़ित परिवार को मुआवजा की राशि आपदा से उपलब्ध करायी जायेगी.
अब तक पुलिस के हाथ खाली मुख्य आरोपित पकड़ से बाहर
क्या है मामला
उचकागांव थाने के खान बैरिया गांव में रुपये के लेन-देन में युवक मासूम खान की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गयी थी. इसी साल 21 जुलाई की देर रात गांव के ही कुछ युवक ऑर्केस्ट्रा देखने के बहाने मासूम खान को घर से बुला कर रेलवे लाइन पर ले गये, जहां सभी ने एक साथ खाना खाया .बाद में मासूम खान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.