महिला को अर्धनग्न कर जान से मारने की कोशिश, बचाने गये पति व पुत्र को भी पीटा
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में थावे थाना क्षेत्र के शिवस्थान निवासी एक महिला को अर्द्धनग्न करने के बाद गर्दन पर पैर रखकर जान से मारने की कोशिश की गयी. इस मामले में पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया है कि गुरुवार की दोपहर विदेशी टोला निवासी कुंवर प्रसाद, उनके […]
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में थावे थाना क्षेत्र के शिवस्थान निवासी एक महिला को अर्द्धनग्न करने के बाद गर्दन पर पैर रखकर जान से मारने की कोशिश की गयी. इस मामले में पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया है कि गुरुवार की दोपहर विदेशी टोला निवासी कुंवर प्रसाद, उनके पुत्र, पुत्री और पत्नी उसके दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे.
इस दौरान वे सभी उसके पुत्र द्वारा उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी करने की बात कहने लगे. साथ ही शादी के कारण उनके मान सम्मान और प्रतिष्ठा धूमिल होने का आरोप लगाने लगे. इसी दौरान कुंवर प्रसाद ने पीड़िता को धक्का देकर गिरा दिया और अर्द्धनग्न कर दिया. साथ ही जान से मारने की नीयत से उसके गले पर पैर रखकर दबाने लगा.
वहीं, कुंवर प्रसाद का पुत्र, पुत्री और पत्नी मारपीट करने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर जब पीड़िता के पति और पुत्र बचाने आये तो, उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. इसके अलावे घर में घुस कर पेटी से सोने के गहने सहित 30 हजार नकद निकालकर भाग गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला, उसके पति और पुत्र का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में हुआ. पीड़िता ने इस मामले में थाने में कुंवर प्रसाद, विमला देवी, खुशी कुमारी, संदीप गुप्ता और सुजीत गुप्ता के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.