profilePicture

नकल करते दो छात्र धराये, हुए निष्कासित

शहर के चार केंद्रों पर शुरू हुई फोकानिया व मौलवी की परीक्षाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 4:26 AM

शहर के चार केंद्रों पर शुरू हुई फोकानिया व मौलवी की परीक्षा

परीक्षा शुरू होते ही केंद्रों पर अधिकारियों ने की जांच, मचा हड़कंप
गोपालगंज : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना द्वारा आयोजित फोकानिया (मैट्रिक) और मौलवी (इंटर) की परीक्षा में पहले दिन दो परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया. एसएआरडी इवनिंग कॉलेज में दोनों परीक्षार्थी को नकल करते समय पकड़े जाने पर कार्रवाई की गयी. दोनों पालियों में 4312 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 234 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. चारों सेंटरों पर अलग-अलग वर्ग के छात्र-छात्राओं को रखा गया था. परीक्षा दोनों पालियों में ली गयी. परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों ने केंद्रों पर निरीक्षण कर जांच की.
दिनियात की पेपर में उलझे रहे परीक्षार्थी : फोकानिया (मैट्रिक) और मौलवी (इंटर) की दोनों पालियों में दिनियात प्रथम व दिनियात द्वितीय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में दिनियात प्रथम की परीक्षा ली गयी, जबकि द्वितीय पाली में दिनियात द्वितीय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि दोनों पेपर आसान था. वहीं, रेगुलर क्लास नहीं करनेवाले परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर थोड़ा कठिन था.
आज अरबी, फारसी, दिनियात तृतीय की परीक्षा : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना द्वारा जारी किये गये परीक्षा शेड्यूल के अनुसार मंगलवार को फोकानिया के परीक्षार्थियों की प्रथम पाली में अरबी और दूसरी पाली में फारसी की परीक्षा ली जायेगी. वहीं, मौलवी के परीक्षार्थियों की प्रथम पाली में दिनियात तृतीय और दूसरी पाली में अरबी की परीक्षा ली जायेगी.
केंद्रीय विद्यालय हुआ बंद, परेशान हुए छात्र : फोकानिया और मौलवी की परीक्षा के कारण सोमवार को केंद्रीय विद्यालय को अचानक बंद कर दिया गया. विद्यालय ने स्कूल बंद करने को लेकर पहले से कोई सूचना जारी नहीं की थी, जिसके कारण सोमवार को विद्यार्थी निर्धारित समय पर स्कूल पहुंच गये, जहां से निराश होकर वापस लौट पड़े. छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल बंद होने की सूचना पहले नहीं मिलने के कारण नाराजगी जतायी है.

Next Article

Exit mobile version