नौ दिसंबर को सीबीएसई लेगा परीक्षा

गोपालगंज : केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेवाले वैसे छात्र, जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन तस्वीर और हस्ताक्षर में किसी तरह की त्रुटि है. उनके लिए राहत भरी खबर है. सीबीएसई ने तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए दो सितंबर को मौका दिया है. वैसे छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 12:58 AM

गोपालगंज : केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेवाले वैसे छात्र, जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन तस्वीर और हस्ताक्षर में किसी तरह की त्रुटि है. उनके लिए राहत भरी खबर है. सीबीएसई ने तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए दो सितंबर को मौका दिया है. वैसे छात्र जिन्होंने तस्वीर या हस्ताक्षर को अबतक अपलोड नहीं किया है, उनके लिए विशेष तौर पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. साथ ही ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि भी बढ़ा कर पांच सितंबर कर दी गयी है.

दिसंबर में होगी परीक्षा : केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित हो गयी है. परीक्षा नौ दिसंबर को ली जायेगी. परीक्षा देश के 92 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी. गोपालगंज के अधिकतर छात्रों ने गोरखपुर और पटना सेंटर भरा है.

Next Article

Exit mobile version