शराब की खेप लेकर आ रहे दो ट्रक जब्त

रिटायर्ड बीएमपी जवान के यहां मिली शराब, दुकान सील मांझा : शराब बिक्री के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मांझा पुलिस ने भोजपुरवां स्थित रिटायर्ड बीएमपी जवान के दुकान पर छापेमारी कर 125 बोतल शराब बरामद की है. हालांकि, धंधेबाज विजय तिवारी फरार हो गया. पुलिस ने शराब मिलने के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 6:12 AM

रिटायर्ड बीएमपी जवान के यहां मिली शराब, दुकान सील

मांझा : शराब बिक्री के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मांझा पुलिस ने भोजपुरवां स्थित रिटायर्ड बीएमपी जवान के दुकान पर छापेमारी कर 125 बोतल शराब बरामद की है. हालांकि, धंधेबाज विजय तिवारी फरार हो गया. पुलिस ने शराब मिलने के मामले में अंचल पदाधिकारी आदित्य कुमार दास के नेतृत्व में दुकान को सील कर दिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश की निर्मित शराब बरामद की गयी है. छापेमारी की सूचना पर दुकानदार ताला बंद कर फरार हो गया था. सीओ के नेतृत्व में दुकान का ताला तोड़कर शराब बरामद किया गया.
इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दूसरी ओर मांझा पुलिस ने बिटी टोला के पास नहर के समीप छापेमारी कर तीन अज्ञात बाइक और 114 बोतल शराब बरामद की है. धंधेबाज रात होने के कारण अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल हैं. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी की गयी. पुलिस की गाड़ी को आते देख तीन बाइक और शराब छोड़कर धंधेबाज भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version