हथकड़ी सरका कर शराब धंधेबाज फरार
विशंभरपुर थाने की पुलिस गिरफ्तारी के बाद पेशी के लिए लेकर जा रही थी कोर्ट सासामुसा : विशंभरपुर थाने की पुलिस को चकमा देकर शराब धंधेबाज फरार हो गया. पुलिस सोमवार को धंधेबाज को गिरफ्तार कर ऑटो से पेशी के लिए कोर्ट ला रही थी. रास्ते में अमवां विजयीपुर के पास हथकड़ी सरका कर फरार […]
विशंभरपुर थाने की पुलिस गिरफ्तारी के बाद पेशी के लिए लेकर जा रही थी कोर्ट
सासामुसा : विशंभरपुर थाने की पुलिस को चकमा देकर शराब धंधेबाज फरार हो गया. पुलिस सोमवार को धंधेबाज को गिरफ्तार कर ऑटो से पेशी के लिए कोर्ट ला रही थी. रास्ते में अमवां विजयीपुर के पास हथकड़ी सरका कर फरार हुआ. घटना के बाद पुलिस की अलग-अलग चार टीमें फरार धंधेबाज की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शराब के पूर्व के मामले में विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव के विजय साह को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद दफादार अशोक राय, चौकीदार शिवजी यादव, जमदार यादव ऑटो से कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में धंधेबाज हथकड़ी खोलकर भाग निकला. थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर फरार धंधेबाज की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.