गरमी से लोगों की परेशानी बढ़ी
गोपालगंज : गुरुवार से मौसम में अचानक बदलाव आया , शुक्रवार को दिन भर अनवरत बारिश होती रही . बारिश और तेज पुरवा हवा के कारण लोगों को काफी राहत मिली . सोमवार को अचानक फिर मौसम ने रुख बदल लिया. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि सूरज अभी और दहकेगा.... लगातार पुरवा हवा चलने […]
गोपालगंज : गुरुवार से मौसम में अचानक बदलाव आया , शुक्रवार को दिन भर अनवरत बारिश होती रही . बारिश और तेज पुरवा हवा के कारण लोगों को काफी राहत मिली . सोमवार को अचानक फिर मौसम ने रुख बदल लिया. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि सूरज अभी और दहकेगा.
लगातार पुरवा हवा चलने के कारण सोमवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 41. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, लेकिन वातावरण में ऊमस बढ़ने से लोग बेचैन रहे. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब हवा का रुख बदल गया है. पुरवा हवा चलने से पारा और ऊपर चढ़ेगा. पुरवा हवा ने पारे के चढ़ते ग्राफ पर तो लगाम लगायी है, लेकिन वातावरण में ऊमस बढ़ने के कारण लोगों को पसीना खूब छूट रहा है.
गरमी के कारण कूलर पंखे भी फेल है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया सोमवार को को अधिकतम तापमान 41 .8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 15 किलोमीटर की रफ्तार से चली पुरवा हवा के चलते नमी 72 फीसदी तक पहुंच गयी.
इससे न्यूनतम तापमान भी 26.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया . डॉ पांडेय के अनुसार वातावरण में नमी घटेगी, जिससे ऊमस से तो राहत मिलेगी, लेकिन तापमान और ऊपर चढ़ेगा .गरम हवाएं चलेंगी.
