दशहरा मेला देखने के लिए दो को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

गोपालगंज : गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत करमैनी मोड़ के पास एनएच-28 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे युवती की मौत हो गयी. वहीं, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बघउच बंजरिया निवासी मनु चौहान का पुत्र तूफानी चौहान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2018 2:39 PM

गोपालगंज : गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत करमैनी मोड़ के पास एनएच-28 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे युवती की मौत हो गयी. वहीं, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बघउच बंजरिया निवासी मनु चौहान का पुत्र तूफानी चौहान और उसकी रिश्तेदार गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी विक्रम चौहान की बेटी ज्योति कुमारी दशहरा मेला घूमने के लिए घर से बाइक से निकले थे.

इस दौरान जैसे ही करमैनी मोड़ के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया. जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि, युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घटना में शामिल ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, मौत के बाद युवती के घर कोहराम मच गया. आसपास भी मातम छा गया. युवक के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है

Next Article

Exit mobile version