तेजस्वी के साथ सेल्फी वायरल होने के बाद फिर चर्चा में आया कुख्यात सुरेश यादव, पुलिस खंगाल रही कुंडली

गोपालगंज : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ अपराधी सुरेश यादव की सेल्फी वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है. डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है. इधर, गोपालगंज की पुलिस ने अपराधी सुरेश यादव के कुंडली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 7:46 PM

गोपालगंज : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ अपराधी सुरेश यादव की सेल्फी वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है. डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है. इधर, गोपालगंज की पुलिस ने अपराधी सुरेश यादव के कुंडली को खंगालनी शुरू कर दी है. गुरुवार को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कोर्ट पहुंचकर अपराधी सुरेश यादव के बारे में विस्तृत जानकारी ली. सुरेश यादव पर कौन-कौन मामला दर्ज है. किन-किन मामलों में जमानत मिली है. पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच पूरी तरह से गोपनीय रखी जा रही है. नगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुक्का निवासी सुरेश यादव पर कई मर्डर, अपहरण, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज है. फिलहाल जमानत पर वह बाहर है.

क्या है तेजस्वी-सुरेश का सेल्फी कनेक्शन
दरअसल, गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में 23 अक्टूबर को राजद की संविधान बचाओ न्याय यात्रा की रैली थी. नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कार्यक्रम से पहले परिसदन में थे. परिसदन में ही कुख्यात सुरेश यादव ने तेजस्वी के साथ सेल्फी ली. कुछ ही देर बाद सेल्फी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी. जिसके बाद बिहार में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं.

Next Article

Exit mobile version