गोपालगंज : मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी

गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड के बनौरा गांव में स्थित राम-जानकी मंदिर से चोरों ने भगवान श्रीराम-सीता व लक्ष्मण की करीब 50 लाख के मूल्य की अष्टधातु की तीन मूर्तियों की चोरी कर ली. घटना बुधवार की रात की है. ग्रामीणों ने बताया कि सन 1970 में यहां करीब एक लाख रुपये मूल्य की लागत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 8:54 AM
गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड के बनौरा गांव में स्थित राम-जानकी मंदिर से चोरों ने भगवान श्रीराम-सीता व लक्ष्मण की करीब 50 लाख के मूल्य की अष्टधातु की तीन मूर्तियों की चोरी कर ली. घटना बुधवार की रात की है. ग्रामीणों ने बताया कि सन 1970 में यहां करीब एक लाख रुपये मूल्य की लागत से भगवान श्रीराम,लक्ष्मण व सीता की अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित की गयी थीं. ग्रामीणों की सूचना पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की़
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर परिवाद
डुमरा कोर्ट (सीतामढ़ी). जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव निवासी अधिवक्ता ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व अन्य प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कुमारी के न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया है.
दर्ज मुकदमे में मंत्री ईरानी पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने व महिलाओं के अधिकार के प्रति ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. कहा है कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने स्वयं महिला होते हुए महिलाओं के प्रति केरल के सबरीमाला मंदिर के संदर्भ में बयान दिया कि महिलाओं को पूजा करने का अधिकार है, पर अपवित्र करने का नहीं.
मुकदमे में मंत्री के उस बयान को ओछी राजनीति व गंदी मानसिकता बताया है. अधिवक्ता ने कहा है कि केरल के सबरीमाला मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का विरोध निंदनीय है. कोर्ट ने उक्त मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश का अधिकार दिया है और कुछ राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीति चमकाने के लिये सर्वोच्च न्यायालय के फैसला के विरोध में कार्य कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version