गोपालगंज:बिहार में गोपालगंज के कुचायकोट में हरियाणा से विदेशी शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर जा रही एक ट्रक को उत्पाद विभाग की टीम ने बलथरी चेक पोस्ट से जब्त किया है. उसके साथ ट्रक का चालक को टीम ने दबोच लिया है, जबकि माफिया भागने में सफल रहा है. उत्पाद विभाग की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि मुखविरों से मिली सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम को अलर्ट किया गया.
उत्पाद निरीक्षक मामूल रशीद, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सैफ के जवान राज किशोर शर्मा, बलराम पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने वाहन जांच में जुट गये. चेक पोस्ट पर वाहनों की गहन तलाशी के दौरान शराब से भरे एक ट्रक को जप्त किया है. ट्रक संख्या – एचआर 69बी9938 के तलाशी के क्रम में ट्रक पर पीओपी के सामान के अंदर शराब की 401 कार्टन शराब की पेटी जब्त की गयी. जिसमें 14568 शराब था. इस दौरान मौके का फायदा उठा कर कारोबारी भाग निकला. ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया गया.
हिरासत में लिया गया ट्रक चालक मेरठ जिला के किला परीक्षित गढ़ थाना क्षेत्र के असीफाबाद गांव के पंकज गिरि है. पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि हरियाणा से शराब की खेप बिहार के मुजफ्फरपुर ले जा रहा था. पुलिस को बताया कि ट्रक मुजफ्फरपुर में एक स्थान पर खड़ा कर देना है वहां से पार्टी ट्रक लेकर चला जाएगा इस मामले में उत्पाद विभाग ने चालक पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.