गोपालगंज : प्रेम-प्रसंग में देवर ने भाभी की ली जान

फुलवरिया (गोपालगंज) : देवर ने प्रेम-प्रसंग में भाभी का हाथ-पैर बांधने के बाद मुंह में कपड़ा डालकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसे कमरे में बंद कर आरोपित देवर फरार हो गया. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के पांडेय परसा गांव की है. पुलिस ने आरोपित देवर और उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2018 9:10 AM
फुलवरिया (गोपालगंज) : देवर ने प्रेम-प्रसंग में भाभी का हाथ-पैर बांधने के बाद मुंह में कपड़ा डालकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसे कमरे में बंद कर आरोपित देवर फरार हो गया. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के पांडेय परसा गांव की है. पुलिस ने आरोपित देवर और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला आफताब आलम की पत्नी शाहिना खातून थी. आठ वर्षीया पुत्री रहिना खातून ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा ने कमरे में बंद कर अम्मी की हत्या कर दी.