11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज : सरकारी खाते को हैक कर साइबर अपराधियों ने उड़ाये 1.80 करोड़

स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभुकों की थी राशि डीएम के आदेश पर डीडीसी की अध्यक्षता में गठित टीम ने की जांच चंपारण और बेगूसराय के बैंकों के खाते में किया गया ट्रांसफर गोपालगंज : मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के 545 लाभुकों के खातों में जाने वाली राशि महज दो एकाउंट में ट्रांसफर कर […]

स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभुकों की थी राशि
डीएम के आदेश पर डीडीसी की अध्यक्षता में गठित टीम ने की जांच
चंपारण और बेगूसराय के बैंकों के खाते में किया गया ट्रांसफर
गोपालगंज : मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के 545 लाभुकों के खातों में जाने वाली राशि महज दो एकाउंट में ट्रांसफर कर ली गयी है. यह दोनों एकाउंट चंपारण और बेगूसराय के बताये जा रहे हैं. मामला सामने आते ही डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने डीडीसी दयानंद मिश्र के नेतृत्व में जांच टीम गठित की. जांच के दौरान पाया गया कि स्वयं सहायता भत्ता की राशि महज दो एकाउंट में ट्रांसफर हुआ है. यह खेल साइबर अपराधियों का है.
स्थानीय कर्मियों की संलिप्तता से फिलहाल इन्कार किया जा रहा है. विभागीय सूत्रों की मानें तो साइबर अपराधियों ने सरकारी योजना के बैंक एकाउंट को ही हैक कर महज दो खातों में 1.80 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर ली है, जिससे युवाओं के खाते में राशि नहीं जा सकी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है़
योजना के एकाउंट पर रखी जा रही नजर : स्वयं सहायता भत्ता योजना के एकाउंट से फ्रॉड सामने आने के बाद खाते पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
साइबर अपराधियों के गतिविधियों को प्रशासनिक स्तर पर खंगाला जा रहा है. आखिर बैंक एकांउट से फ्रॉड हुआ कैसे. बैंक अधिकारियों से भी गहन पूछताछ की गयी है. स्थानीय संलिप्तता को लेकर अभी अधिकारी स्पष्ट नहीं हो पा रहे. जिस एकाउंट में ट्रांसफर हुआ है, उस एकाउंट के संबंध में हाई लेवल पर जांच चल रही है.
पुलिस मामले की कर रही है जांच
स्वयं सहायता भत्ता में साइबर फ्रॉड सामने आया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने आदेश दिया गया है. जो भी फ्रॉड में शामिल होगा उसपर कार्रवाई की जायेगी.
दयानंद मिश्र, डीडीसी, गोपालगंज
कटिहार : कॉलेज के खाते से 5.68 लाख की फर्जी निकासी
कटिहार : शहर के सूर-तुलसी कॉलेज के खाते से 5,68,500 रुपये की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है. यह निकासी फर्जी चेक के माध्यम से साइबर अपराधियों ने पटना के बैंक से से की है.
साइबर अपराधियों ने सुर तुलसी कॉलेज के खाते को निशाना बनाया. कॉलेज की प्राचार्या मीना कुमारी ने बताया की 12 नवंबर को पटना के बैंक ऑफ बड़ौदा से फोन आया कि रौनक नाम के एक व्यक्ति को कॉलेज के खाता से चेक निर्गत किया गया है. क्या आप इस रौनक नाम के लड़के को जानते हैं. क्या आपने इस चेक को निर्गत कराया है.
मैं यह बात सुनकर अचंभित हो गयी और तुरंत कॉलेज के वरीय शिक्षक, परीक्षा नियंत्रक तथा लेखापाल को कॉलेज के खाता पंजाब बैंक में भेज कर छानबीन करने को कहा. पीएनबी शाखा प्रबंधक से बातचीत के दौरान यह बात सामने आयी की कॉलेज खाता से तीन चेक निर्गत कराये गये हैं. इनमें दो चेक रौनक के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा तथा एक चेक शशांक कुमार सिंह के नाम से यूको बैंक से निकासी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें