अपराधियों ने युवक से की लूटपाट, विरोध करने पर गंडक नदी में फेंका, जांच के लिए पहुंची पुलिस

गोपालगंज : गोपालगंज-मोतिहारी के बीच डुमरिया पुल पर रविवार की देर शाम अपराधियों ने युवक से लूटपाट की. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को पुल से गंडक नदी में फेंक दिया. युवक का अब तक सुराग नहीं मिला है. वारदात की सूचना पाकर एएसपी विनय तिवारी, महम्मदपुर, सिधवलिया तथा मोतिहारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 11:33 AM

गोपालगंज : गोपालगंज-मोतिहारी के बीच डुमरिया पुल पर रविवार की देर शाम अपराधियों ने युवक से लूटपाट की. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को पुल से गंडक नदी में फेंक दिया. युवक का अब तक सुराग नहीं मिला है. वारदात की सूचना पाकर एएसपी विनय तिवारी, महम्मदपुर, सिधवलिया तथा मोतिहारी के कई थानों की पुलिस सोमवार की सुबहमौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. युवक बरौली थाना क्षेत्र के बघेजी गांव निवासी सुकांत पांडेय का 29 वर्षीय पुत्र अनीष कुमार पांडेय बताया गया है.

परिजनों के मुताबिक रविवार की देर शाम करीब 6.30 बजे अनीष कुमार पांडेय अपने ससुराल मोतिहारी बाइक से जा रहा था. बाइक के साथ उसके पास एक लैपटॉप तथा 10 हजार रुपये भी था. अपराधियों ने पीछा करते हुए डुमरिया पुल पर युवक को रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी. लूटपाट के दौरान युवक ने अपने घर पर फोन करके सूचना दी. जिसके बाद अपराधियों ने उसे गंडक नदी में फेंक दिया.

उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नाव के सहारे गंडक नदी में युवक की खोजबीन शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक युवक का सुराग नहीं मिल सका है. घटनास्थल पर पड़े युवक की बाइक की जांच पड़ताल करने में पुलिस जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version