गोपालगंज : युवक से लूटपाट, विरोध करने पर गंडक नदी में फेंका, लापता
गोपालगंज के बरौली थाने के बघेजी गांव का था निवासी परिजनों ने डुमरिया सेतु पर हंगामा कर एनएच 28 को किया जाम गोपालगंज : गोपालगंज-मोतिहारी के बीच डुमरिया पुल पर सोमवार की सुबह अपराधियों ने युवक से लूटपाट की. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को पुल से गंडक नदी में फेंक दिया. युवक […]
गोपालगंज के बरौली थाने के बघेजी गांव का था निवासी
परिजनों ने डुमरिया सेतु पर हंगामा कर एनएच 28 को किया जाम
गोपालगंज : गोपालगंज-मोतिहारी के बीच डुमरिया पुल पर सोमवार की सुबह अपराधियों ने युवक से लूटपाट की. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को पुल से गंडक नदी में फेंक दिया. युवक का सुराग नहीं मिला है.
इस घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने महम्मदपुर थाने के डुमरिया सेतु को जाम कर दिया. लापता युवक बरौली थाने के बघेजी निवासी सुकांत पांडेय का 29 वर्षीय पुत्र अनीष कुमार पांडेय है. परिजनों के मुताबिक सुबह 6.10 बजे अनीष कुमार पांडेय अपनी ससुराल मोतिहारी के अरेराज बाइक से जा रहा था. बाइक के साथ उसके पास एक लैपटॉप तथा 10 हजार रुपये भी थे. अपराधियों ने पीछा कर डुमरिया पुल पर युवक को रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान युवक ने अपने घर पर फोन कर सूचना दी.
इसके बाद अपराधियों ने उसे गंडक नदी में फेंक दिया. उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नाव के सहारे गंडक नदी में युवक की खोजबीन शुरू की. समाचार लिखे जाने तक युवक का सुराग नहीं मिल सका है. घटनास्थल पर युवक की बाइक की जांच-पड़ताल करने में पुलिस जुटी हुई है. एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वायड और एनडीआरएफ की टीम बुलायी है.
इधर, विभिन्न जिलों में हुई लूट की घटना
हाजीपुर में सीएसपी से 1.80 लाख की लूट
भगवानपुर (वैशाली). थाने के सठिऔता गांव स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक लाख 80 हजार रुपये लूट लिये. केंद्र की संचालिका स्वेता कुमारी ने बताया कि सोमवार की दोपहर तीन अपराधी पहुंचे और सभी को पिस्तौल के बल पर कब्जे में ले लिया. इसके बाद रुपये लूटकर पिस्तौल लहराते हुए भगवानपुर की तरफ भाग निकले.
सीतामढ़ी : होंडा एजेंसी के कर्मी से पांच लाख लूटे
सीतामढ़ी/बैरगनिया : नगर थाने के पीली कुटी के समीप से एमके होंडा एजेंसी के कर्मचारी दीपक कुमार से अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट लिये. कर्मचारी के अनुसार सोमवार को 12 बजे वह किरण चौक स्थित एडीबी की शाखा से पांच लाख निकाल कर एजेंसी की तरफ जा रहा था.
इसी दौरान पीली कुटी के समीप अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ठोकर मार दी. इससे उसका मोबाइल जमीन पर गिर गया. मोबाइल उठाने के लिए वह नीचे उतरा तो बदमाश डिक्की तोड़ कर पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गये. उसने बदमाशों का कुछ दूर पीछा किया, लेकिन गोली मारने के भय से वह रुक गया. हालांकि थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने मामला संदिग्ध बताया है.
सीएसपी संचालक से दो लाख की लूट
बैरगनिया थाने के बैरगनिया-पचटकीयदु पथ में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालक से हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूट लिये गये. सोमवार की शाम बैंक की शाखा से दो लाख 10 हजार 400 रुपये की निकासी कर मड़पा ताहिर स्थित सीएसपी केंद्र पर बाइक से जा रहे संचालक पताही निवासी मुनेश कुमार को अपराधियों ने घेर कर बैग में रखी राशि लूट ली.
सीएसपी के संचालक ने बताया कि पचटकिराम डकूआवा पुल से आगे पचटकीयदु की ओर बढ़ने पर पहले से पीछा कर रहे अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक दिया. रुकते ही पिस्टल तान दी व रुपये रखे बैग को लूटकर फरार हो गये.