मोतीपुर की दलित बस्ती स्वाहा
* ढिबरी गिरने से लगी आग, बेघर हुए 15 दलित परिवारभोरे : प्रखंड की मोतीपुर दलित बस्ती में आग लग जाने से पूरी बस्ती जल गयी. इस भीषण अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जल गयी, जबकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच […]
* ढिबरी गिरने से लगी आग, बेघर हुए 15 दलित परिवार
भोरे : प्रखंड की मोतीपुर दलित बस्ती में आग लग जाने से पूरी बस्ती जल गयी. इस भीषण अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जल गयी, जबकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कर स्थल का मुआयना किया.
वहीं, इस घटना के बाद पीड़ितों के समक्ष रोटी, कपड़ा और मकान की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वैसे क्षेत्र के कुछ समाजसेवियों ने उन लोगों के बीच नकद राशि का वितरण किया. बताया जाता है कि किशुनदेव राम की शादी अभी चार दिन पहले ही हुई थी. सभी घर में सोये थे. उनकी पत्नी सुबह के चार बजे ढिबरी जला कर झारू लगा रही थी. उसी वक्त अचानक ढिबरी गिर गयी. इससे उसका घर धू-धू कर जलने लगा. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने 15 झोपड़ियों को जला चुका था.
घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना पाकर दमकल मौके पर तो पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था. इस घटना में जिन लोगों के घर जले हैं, उनमें रामायण राम का 25 हजार का गहना, कपड़ा, दस क्विंटल अनाज, हीरो होंडा मोटरसाइकिल, एक साइकिल तथा मुजफ्फरपुर डेयरी द्वारा भेजे गये 40 हजार रुपये भी जल गये.
इसके अलावा कपिलदेव राम, किशुनदेव राम, विशुनदेव राम, भृगुराशन राम, जितेंद्र राम, हरेंद्र राम, सिंहासन राम, मुद्रिका राम, पारस राम, सुभाष राम, व्यास राम, हरेराम राम, जयराम राम, गोरख राम एवं मंगली राम का घर जल गया. इस हादसे में पांच लाख के गहने, नौ साइकिल, एक मोटरसाइकिल तथा भारी मात्र में अनाज व कपड़े जल गये. हालात यह है कि इस बस्ती में सिर छुपाने के लिए भी जगह नहीं बची है.
घटना की सूचना पाकर डोमनपुर मुखिया कमलेश प्रसाद, मोहन सिंह समेत कई लोग मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की सेवा में लग गये. वहीं, लामीचौर बाजार के महातम सिंह ने पीड़ितों के बीच 200-200 रुपये का वितरण किया. सीओ ने बताया कि शीघ्र ही लोगों को सहायता दी जायेगी.