शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक करता रहा यौन शोषण, जब पीड़िता ने…

गोपालगंज : बिहार में गोलापगंज में शादी करने का झांसा देकर लगातार पांच वर्षोंतक यौन शोषण करने के बाद विजयीपुर थाने के चौमुखा गांव के एक युवक ने एक लड़की को दुत्कार कर खुद दूसरे जगह शादी करने जा रहा है. पीड़ित समीपस्थ देविरया जिला के भटनी थाना के बलुआ-अफगान गांव की बतायी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 6:27 PM

गोपालगंज : बिहार में गोलापगंज में शादी करने का झांसा देकर लगातार पांच वर्षोंतक यौन शोषण करने के बाद विजयीपुर थाने के चौमुखा गांव के एक युवक ने एक लड़की को दुत्कार कर खुद दूसरे जगह शादी करने जा रहा है. पीड़ित समीपस्थ देविरया जिला के भटनी थाना के बलुआ-अफगान गांव की बतायी जा रही है. पीड़िता ने भटनी थाने में विजयीपुर थाने मेंआरोपित के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उक्त आशय का एक आवेदन विजयीपुर थाने में भी दिया गया है.

पीड़िता ने आवेदन में आरोप लगाते हुए बताया है कियुवक का मेरे गांव में रिश्तेदारी है. पांच वर्ष से वह मेरे यहां आता-जाता रहता था. पहले उसने शादी करने का वादा किया और इसी बहाने मुझे देवरिया से ले जाकर इधर-उधर घुमाता था, एवं विगत पांच वर्षों से मेरे साथ लगातार शारीरिक संबंध भी बनाया करता था. जब मैंने उसपर शादी का दबाव बनाया तो उसने मुलाकातकरना छोड़ दिया. शादी के लिए मेरे पिता ने उसके पिता को एडवांस केतौर पररकम भी दे दिया है. दोनों का एक साथ जीने-मरने का वादा था. इसलिए उसने मेरा-अपना एक साथ फोटो खिंच कर मेरे घर भी भेजा है तथा लगातार शादी की बात मोबाइल द्वारा वीडियो रिकार्डिंग भी है. इधर, पता चला है कि उसकी शादी कहीं और तय हो गयी है. पीड़िता ने भटनी तथा विजयीपुर दोनों थाने में अलग-अलग आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version