profilePicture

पति का गलत आचरण पत्नी को नहीं हुआ बर्दाश्त और फिर उसने…

गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंज के मांझामें पति का आचरण गलत होना, सीमा को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. यह बात बताते हुए स्थानीय थाने के प्रतापपुर ऊपरछंटा गांव के चुन्नी लाल महतो ने अपने दामाद पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 5:48 PM
an image

गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंज के मांझामें पति का आचरण गलत होना, सीमा को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. यह बात बताते हुए स्थानीय थाने के प्रतापपुर ऊपरछंटा गांव के चुन्नी लाल महतो ने अपने दामाद पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री सीमा देवी की शादी 2008 में धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज से पुरैना गांव के हरेंद्र महतो के पुत्र अशोक महतो के साथ हुई थी. लेकिन, शादी के बाद से ही अशोक महतो का आचरण ठीक-ठाक नहीं था. इससे उनकी पुत्री बराबर परेशान रहती थी.

पति का आचरण ठीक नहीं रहने के कारण इन दोनों के बीच कुछ दिनों पहले कुछ कहासुनी हुई थी. इसकी शिकायत उनकी पुत्री ने उनसे की थी. अंत में पति का गलत आचरण बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद उनका दामाद घर छोड़कर फरार हो गया है. गांव के लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी तब वे अपनी बेटी के घर पहुंचे. वहां उनकी बेटी का शव घर से बाहर रखा हुआ था.

बता दें कि पुरैना गांव में सीमा बच्चों के सामने ही साड़ी का फंदा बनाकर अपने घर में फांसी पर झुल गयी. बच्चों के चिल्लाने पर परिजन और आसपास के लोग दौड़े. लोगों के पहुंचने से पूर्व उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया था. बहरहाल, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपित पति की तलाश में छापेमारी कर रही है. उधर, मृतका के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.बच्चों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे.

Next Article

Exit mobile version