गोपालगंज : घर के बाहर टहल रही महिला को मारी गोली
उचकागांव (गोपालगंज) : थाने के झीरवां गांव में शनिवार की रात करीब 10 बजे बाइक से पहुंचे अपराधियों ने घर के बाहर टहल रही स्व सुदामा चौधरी की पत्नी फुलझरी देवी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे महिला के चेहरे पर गोली लग गयी. अपराधी महिला को मृत समझ हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. […]
उचकागांव (गोपालगंज) : थाने के झीरवां गांव में शनिवार की रात करीब 10 बजे बाइक से पहुंचे अपराधियों ने घर के बाहर टहल रही स्व सुदामा चौधरी की पत्नी फुलझरी देवी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
इससे महिला के चेहरे पर गोली लग गयी. अपराधी महिला को मृत समझ हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. घायल महिला को सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. घटना का कारण पड़ोसियों से चल रहा अतिक्रमण का विवाद है. इस मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.