पत्नी को गैर मर्द संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने…
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिला में भोरे थाने के महारादेउर गांव में अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख कर पति ने थाने में आवेदन देते हुए दोनों को पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि महारादेउर गांव के एक युवक की शादी 18 फरवरी 2018 को थाने के […]
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिला में भोरे थाने के महारादेउर गांव में अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख कर पति ने थाने में आवेदन देते हुए दोनों को पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि महारादेउर गांव के एक युवक की शादी 18 फरवरी 2018 को थाने के बगहवां गांव की युवती के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी ठीक से रह रहे थे. इसी बीच रोजी-रोटी के सिलसिले में 4 दिसंबर को युवक ओमान चला गया. लेकिन, स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण वह 27 दिसंबर को पुनः वापस घर आ गया.
28 दिसंबर की सुबह वह गेहूं की सिंचाई करने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में चला गया. जब वह खाना खाने के लिए वापस घर आया तो पत्नी को एक अजनबी युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया. इसके बाद घर का दरवाजा बाहर से बंद कर ग्रामीणों को बुला लिया. पूछताछ में अजनबी ने युवक की पत्नी का प्रेमी बताया. उसने शादी से पहले से प्रेम संबंध रहने की बात भी बतायी. इसके बाद युवक ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस युवती और उसके प्रेमी के परिजनों को बुला कर पूछताछ कर रही है.