गोपालगंज में दो अपहृत छात्रों की हत्या, तालाब में मिले शव
पिछली 20 जनवरी को गायब हुए थे दोनों हथुआ (गोपालगंज) : अपराधियों ने मछागर लक्षीराम गांव से 20 जनवरी को अपहृत दो बच्चों की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था. रविवार की शाम चार बजे तालाब में शव मिले. इससे लोग आक्रोशित हो गये. पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना […]
पिछली 20 जनवरी को गायब हुए थे दोनों
हथुआ (गोपालगंज) : अपराधियों ने मछागर लक्षीराम गांव से 20 जनवरी को अपहृत दो बच्चों की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था. रविवार की शाम चार बजे तालाब में शव मिले. इससे लोग आक्रोशित हो गये. पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह व मीरगंज की पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया. हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर लक्षीराम गांव के हीरा बांसफोर का पुत्र निरज कुमार तथा राम बढ़ाई महतो का पुत्र राहुल कुमार पिछले 20 जनवरी से घर से लापता हो गये थे.
इसके बाद 21 जनवरी को राम बढ़ाई महतो की पत्नी संजू देवी ने दोनों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस बीच रविवार की शाम चार बजे मछागर लक्षीराम तथा बिगही के बीच चंवर में स्थित तालाब के पास एक किसान ने तालाब में तैर रहे शवों को देखा.
बदले की भावना से तो नहीं की गयी हत्या
ग्रामीणों की मानें तो पिछले दो वर्ष पहले सोहन बांसफोर के बेटे दीपक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. घटना के बाद उसकी पत्नी मालती देवी ने कहा था कि इसका बदला लेंगे.
दोनों बच्चों के लापता होने के साथ मालती के घर छोड़कर अचानक गायब हो जाने से लोग उस पर बदला लेने के उद्देश्य से इन बच्चों को हत्या को अंजाम देने की बात कहने लगे. हालांकि, पुलिस अब तक सोहन बांसफोर और उसके परिजनों की तलाश शुरू नहीं की है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या के पीछे का राज क्या हैं.
बक्सर : आपसी वर्चस्व में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गयी जान
बक्सर : वर्चस्व की लड़ाई में शनिवार की सुबह मठिया मोड़ के पास दो बाइकों पर सवार पांच अपराधियों ने एक युवक की गोली दी, जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया. मृतक मठिया मोड़ का रहनेवाले मदन यादव का पुत्र अमरजीत यादव था.
शनिवार की सुबह करीब नौ बजे अमरजीत यादव मठिया मोड़ के समीप खड़ा था. इसी बीच दो बाइकों पर सवार पांच अपराधी आये और अमरजीत को गोली मार दी.सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में युवक को गोली मारी गयी है.उन्होंने बताया कि परिजनों ने राकेश यादव समेत एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.