गोपालगंज में झंडे के पाइप में आया करेंट, दो की मौत, इधर, औरंगाबाद में करेंट से शिक्षक की गयी जान, चार झुलसे

गोपालगंज के बरौली व महम्मदपुर में हुआ हादसा बरौली/महम्मदपुर (गोपालगंज) : गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा लगाने के दौरान पाइप हाइटेंशन तार में सट गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. हादसा महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव व बरौली थाने के बढ़ेयां मोड़ के पास हुआ. महम्मदपुर प्रखंड के बढ़ेयां मोड़ स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 6:34 AM
गोपालगंज के बरौली व महम्मदपुर में हुआ हादसा
बरौली/महम्मदपुर (गोपालगंज) : गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा लगाने के दौरान पाइप हाइटेंशन तार में सट गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. हादसा महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव व बरौली थाने के बढ़ेयां मोड़ के पास हुआ.
महम्मदपुर प्रखंड के बढ़ेयां मोड़ स्थित शांडिल्य मार्केट परिसर में झंडा फहराने के लिए लोहे के पाइप में झंडे को बांध कर पाइप को कुछ युवक खड़ा कर रहे थे.
इसी दौरान 11 हजार तार से पाइप सट गया, जिससे सरफरा गांव के बनकट टोला निवासी 24 वर्षीय मुन्ना प्रसाद, बड़ा बढ़ेयां के राकेश तिवारी उर्फ प्रसन्न तिवारी तथा हिरा शर्मा झुलस गये, जिनमें से मुन्ना प्रसाद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, बैकुंठपुर में पीएचइडी कार्यालय में तिरंगा फहराने के दौरान महम्मदपुर थाने के बहदुरा गांव के शिव कुमार सिंह के पुत्र मदन सिंह की मौत हो गयी.
औरंगाबाद में करेंट से शिक्षक की गयी जान, चार झुलसे
औरंगाबाद : मुफस्सिल थाने के खखड़ा गांव स्थित मां शारदे विद्या निकेतन स्कूल में निदेशक सह शिक्षक 35 वर्षीय सतीश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने जैसे ही झंडा फहराने के लिए पाइप खड़ा किया, वह हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया. इससे निदेशक की मौत हो गयी. इस हादसे में निदेशक की मदद कर रहे दो शिक्षक व छात्र भी झुलस कर घायल हो गये. मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में भीड़ जुट गयी और परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

Next Article

Exit mobile version