गोपालगंज : पार्टी में विवाद होने पर दोस्तों ने अगवा छात्र को मार डाला, फिर मांगी फिरौती, दो गिरफ्तार
27 जनवरी को हुआ था छात्र कुणाल उर्फ भोलू का अपहरण बैकुंठपुर (गोपालगंज) : बैकुंठपुर थाने के बनौरा गांव से अपहृत छात्र की अपराधियों ने हत्या कर दी है. गुरुवार को उसका शव बैकुंठपुर थाने के पकहां गांव के दियारे से बरामद हुआ. मृत छात्र दिलीप सिंह का 14 वर्षीय पुत्र कुणाल उर्फ भोलू कुमार […]
27 जनवरी को हुआ था छात्र कुणाल उर्फ भोलू का अपहरण
बैकुंठपुर (गोपालगंज) : बैकुंठपुर थाने के बनौरा गांव से अपहृत छात्र की अपराधियों ने हत्या कर दी है. गुरुवार को उसका शव बैकुंठपुर थाने के पकहां गांव के दियारे से बरामद हुआ.
मृत छात्र दिलीप सिंह का 14 वर्षीय पुत्र कुणाल उर्फ भोलू कुमार था. एसपी राशिद जमां ने बताया कि हत्या में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक 27 जनवरी को पार्टी करने के बहाने दोस्तों ने कुणाल को घर से बुलाया था.
पार्टी के दौरान विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए अपराधियों ने परिजनों के पास फोन करके एक करोड़ की फिरौती मांगी. इस मामले में दोनों आरोपित को शुक्रवार को जेल भेजा जायेगा. पिछले 27 जनवरी की शाम से वह गायब था. इसके बाद 28 जनवरी को अपराधियों ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. उसके दोस्तों ने हत्या की बात को छुपाने के लिए ऐसा किया था.