जाम से निबटना प्रशासन के लिए चुनौती
शहर में होगी 20 हजार की अतिरिक्त भीड़ गोपालगंज : बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. पहले दिन परीक्षार्थी जहां परीक्षा देंगे, वहीं जाम से निबटने में प्रशासन की भी अग्निपरीक्षा होगी. सप्ताह के पांच दिन शहर जाम से जूझता रहता है. बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. शहर […]
शहर में होगी 20 हजार की अतिरिक्त भीड़
गोपालगंज : बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. पहले दिन परीक्षार्थी जहां परीक्षा देंगे, वहीं जाम से निबटने में प्रशासन की भी अग्निपरीक्षा होगी. सप्ताह के पांच दिन शहर जाम से जूझता रहता है. बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. शहर में 15 हजार के लगभग परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पहले दिन की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के साथ पांच हजार अभिभावकों के भी आने की संभावना है.
ऐसे में शहर में 20 हजार की अतिरिक्त भीड़ बढ़ेगी. वहीं लगभग 10 हजार अतिरिक्त दोपहिया व चारपहिया वाहन आयेंगे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर का हाल क्या होगा. हालांकि प्रशासन द्वारा जाम से निबटने की पूरी तैयारी की गयी है.