17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 केंद्रों पर 32455 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

गोपालगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटर परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में जिले के विभिन्न स्कूलों के 32455 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसके लिए सदर अनुमंडल में सात तथा हथुआ अनुमंडल में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा कदाचार मुक्त हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से […]

गोपालगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटर परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में जिले के विभिन्न स्कूलों के 32455 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसके लिए सदर अनुमंडल में सात तथा हथुआ अनुमंडल में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा कदाचार मुक्त हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इस बार नकल करने पर केवल परीक्षार्थी ही नहीं, वीक्षक और परीक्षा में तैनात अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी. परीक्षा को लेकर शहर में मंगलवार से ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया.

बुधवार से शुरू हो रहा परीक्षा का मौसम इस माह के अंत तक चलेगा. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले सावधानी बरतें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि गलती से भी परीक्षार्थी जूता पहन कर आ गये तो खाली पैर परीक्षा देनी पड़ेगी. ऐसे में कोई भी परीक्षार्थी जूता अथवा मोजा के साथ सैंडिल पहन कर परीक्षा देने न जाएं. इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. हथुआ व मीरगंज में प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रचार-प्रसार कराया. परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाया गया है. इसके तहत केंद्र से पांच सौ गज की दूरी तक प्रवेश वर्जित है.

इसके अलावा केंद्र के अंदर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक ले जाना सामग्री वर्जित है. केंद्र पर परीक्षाकर्मियों के अलावा अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. परीक्षा अवधि तक फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी. उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि इसके लिए सभी केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
जाम से निबटना प्रशासन के लिए चुनौती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें