गोपालगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटर परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में जिले के विभिन्न स्कूलों के 32455 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसके लिए सदर अनुमंडल में सात तथा हथुआ अनुमंडल में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा कदाचार मुक्त हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इस बार नकल करने पर केवल परीक्षार्थी ही नहीं, वीक्षक और परीक्षा में तैनात अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी. परीक्षा को लेकर शहर में मंगलवार से ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया.
बुधवार से शुरू हो रहा परीक्षा का मौसम इस माह के अंत तक चलेगा. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले सावधानी बरतें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि गलती से भी परीक्षार्थी जूता पहन कर आ गये तो खाली पैर परीक्षा देनी पड़ेगी. ऐसे में कोई भी परीक्षार्थी जूता अथवा मोजा के साथ सैंडिल पहन कर परीक्षा देने न जाएं. इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. हथुआ व मीरगंज में प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रचार-प्रसार कराया. परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाया गया है. इसके तहत केंद्र से पांच सौ गज की दूरी तक प्रवेश वर्जित है.