प्रशासन को बताये िबना क्यों बंद िकये क्रय केंद्र

गोपालगंज : सिधवलिया चीनी मिल ने शुक्रवार को अपने 60 क्रय केंद्रों को बंद कर दिया. क्रय केंद्र बंद होने से किसान अपना गन्ना लेकर क्रय केंद्र पर फंसे हुए हैं. उनका गन्ना सूख रहा है. उधर, चीनी मिल प्रबंधन की तरफ से बगैर जानकारी दिये गन्ना क्रय केंद्रों को बंद करने के मामले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 1:39 AM

गोपालगंज : सिधवलिया चीनी मिल ने शुक्रवार को अपने 60 क्रय केंद्रों को बंद कर दिया. क्रय केंद्र बंद होने से किसान अपना गन्ना लेकर क्रय केंद्र पर फंसे हुए हैं. उनका गन्ना सूख रहा है. उधर, चीनी मिल प्रबंधन की तरफ से बगैर जानकारी दिये गन्ना क्रय केंद्रों को बंद करने के मामले को डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने गंभीरता से लिया है.

डीएम ने सिधवलिया चीनी मिल के उपाधीक्षक शशि केडिया व प्रबंधक आरके सिंह से पूछा है कि किस नियम- कानून के तहत प्रशासन व विभाग को सूचना दिये बिना क्रय केंद्रों को बंद किया गया? गैरकानूनी तरीके से क्रय केंद्रों को बंद करने से हो रही किसानों को परेशानी के लिए क्यों नहीं आपको जिम्मेदार माना जाये? डीएम ने कहा है कि यदि आपके गैरकानूनी कृत्य से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है तो इसके लिए आपको व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार मानते हुए आइपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.

प्रशासन का मानना है कि सिधवलिया चीनी मिल द्वारा रिजेक्टेड गन्ना की ससमय खरीद पूर्ण करने के बजाय क्रय केंद्रों को बंद कर दिया गया है और दलालों के माध्यम से जिला प्रशासन को ब्लैकमेल कर किसानों को प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन के लिए भड़काया जा रहा है.