गोपालगंज : उड़ते रहे गुलाल, छूटते रहे पटाखे, देशभक्ति का चढ़ा रंग
गोपालगंज : मंगलवार की सुबह देश के साथ जिलावासियों के लिए शुकून भरा रहा. जैसे ही खबर आयी कि हमारी वायु सेना ने हमला कर पुलवामा घटना का बदला लेते हुए न सिर्फ पाकिस्तान स्थित आतंकियों के अड्डे को बम से उड़ा दिया है बल्कि तीन सौ से अधिक आतंकियों की मौत की खबर है […]
गोपालगंज : मंगलवार की सुबह देश के साथ जिलावासियों के लिए शुकून भरा रहा. जैसे ही खबर आयी कि हमारी वायु सेना ने हमला कर पुलवामा घटना का बदला लेते हुए न सिर्फ पाकिस्तान स्थित आतंकियों के अड्डे को बम से उड़ा दिया है बल्कि तीन सौ से अधिक आतंकियों की मौत की खबर है तो पूरे जिले के लोग जोश में उछल पड़े.
जो जहां था, वहीं से खबर जानने को बेताब हो गया. शहर से लेकर गांव तक पूरे दिन न सिर्फ बदला की चर्चा होती रही, बल्कि दुश्मनों की मौत की खबर जानने के लिए लोग टीवी से चिपक पल-पल का हाल जानते रहे. वहीं कई जगह जिलावासियों ने पटाखे छोड़े तथा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. हर जगह जश्न का माहौल रहा तथा लोगों ने सेना और सरकार की जमकर तारीफ की.
धर्म जागरण के कार्यकर्ताओं ने मौनिया चौक पर मनाया जश्न : धर्म जागरण के कार्यकर्ताओं ने मौनिया चौक पर जमकर जश्न मनाया. पिछले दिनों भारतीय सेना के सीआपीएफ पर अवंतिपुरा में हुई आतंकी हमलों को लेकर मंगलवार की सुबह वायु सेना जबर्दस्त बमबारी कर पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने को नष्ट कर दिया. वहीं, 200-300 आतंकी मारे गये.
इसको लेकर धर्म जागरण समन्वय गोपालगंज द्वारा जमकर आतिशबाजी करके जश्न मनाया गया तथा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये. सभी ने भारतीय सेना सहित केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी. मौके पर राहुल साह, चंदन तिवारी, राकेश सिंह, सत्यम द्विवेदी, पीयूष कुमर, जितेंदर पासवान, पवन कलवार, अनुराग कुमार, सोनू सिंह, चंदन पांडेय, दिवाकर दुबे, मंजीत राय, राजन बैठा आदि मौजूद रहे.