Advertisement
यदि भारत का तीसरा नेत्र खुला, तो तबाह हो जायेगा दुश्मन : राज्यपाल
गोविंद कुमार, हथुआ (गोपालगंज) : बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल लालजी टंडन ने गुरुवार को कहा कि भारत में शिव का तीसरा नेत्र खुला तो क्या होगा, यह दुश्मन को समझना चाहिए. जो कहता है कि मेरे पास परमाणु है, पर्याप्त सैनिक और आधुनिक हथियार भी हैं, इससे एक हजार साल तक लड़ेंगे, उसे आज […]
गोविंद कुमार, हथुआ (गोपालगंज) : बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल लालजी टंडन ने गुरुवार को कहा कि भारत में शिव का तीसरा नेत्र खुला तो क्या होगा, यह दुश्मन को समझना चाहिए. जो कहता है कि मेरे पास परमाणु है, पर्याप्त सैनिक और आधुनिक हथियार भी हैं, इससे एक हजार साल तक लड़ेंगे, उसे आज अपनी औकात का पता लग गया होगा कि भारत एक नया भारत है, जिसकी जड़ें हजार साल पुरानी हैं.
श्री टंडन गोपालगंज के हथुआ में गोपेश्वर कॉलेज के संस्थापक महाराजा गोपेश्वर साही की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद छात्रों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गौरवशाली भारत पर हम सभी को नाज हो रहा है. यहां की मिट्टी में त्याग, बलिदान और शौर्य हम सभी को विरासत में मिला है. वायु सेना की बहादुरी पर राज्यपाल ने कहा कि आज पहली बार देश के उस शौर्य का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि इतिहास में कितनी बार हमें बुरे दिन देखने को मिले हैं. हमारे दुश्मन रोज आकर हमें चुनौती देते थे. आज हमारे वीर सैनिकों ने उसके घर में घुस कर शौर्य दिखाया और शहादत का बदला लिया. सैनिकों के बंधे हाथ खोल दिये गये हैं. अब पूरी आजादी दे दी गयी है, ताकि वे दुश्मनों का नाश कर सकें.
सारा देश सैनिकों के साथ है. कोई कह नहीं सकता कि कल क्या होगा? ऐसे समय में आज नौजवान पहले से ज्यादा सजग होकर देश प्रेम का जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस देश के युवा हमेशा बहादुरों की तरह अपना बलिदान देने को तैयार हैं, वह देश कभी कमजोर नहीं हो सकता. मौके पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह, डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एसपी राशिद जमां, सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल जेएस चौहान, यूपी के विधायक सुशील कुमार, हथुआ राज के महाराजा मृगेंद्र प्रताप साही, महारानी पूनम साही आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement