सदर अस्पताल में आशा को पुलिस ने घसीटकर पीटा
गोपालगंज : सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक मरीज का अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर महिला पुलिसकर्मियों से आशा कार्यकर्ता की झड़प हो गयी. झड़प के बाद नाराज महिला पुलिस कर्मियों ने आशा की जमकर पिटाई की. इस दौरान अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं, अस्पताल […]
गोपालगंज : सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक मरीज का अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर महिला पुलिसकर्मियों से आशा कार्यकर्ता की झड़प हो गयी. झड़प के बाद नाराज महिला पुलिस कर्मियों ने आशा की जमकर पिटाई की. इस दौरान अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गयी.
वहीं, अस्पताल परिसर में पिटाई करते देख बवाल को शांत कराने पहुंचा युवक भी महिला पुलिसकर्मियों के आक्रोश का शिकार होकर चोटिल हो गया. करीब 20 मिनट तक हुई बवाल के बाद अस्पताल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
हुआ यूं कि सदर अस्पताल में शुक्रवार को आशा चंपा देवी मरीज को लेकर डॉक्टर के पास आयी थी. आशा के मुताबिक अल्ट्रासाउंड के बारे में डॉक्टर से सलाह लेनी थी, लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे कथित दलाल बताते हुए अंदर प्रवेश करने पर रोक लगा दी. इससे नाराज आशा ने दुर्व्यवहार का विरोध किया.
वहीं, अस्पताल में तैनात महिला पुलिस का आरोप था कि अंदर प्रवेश करने से मना करने पर आशा द्वारा गाली-गलौज किया गया और जबरन डॉक्टर के चेंबर में घुसने की कोशिश की गयी. इसके बाद पुलिस को सख्ती से कदम उठानी पड़ी. महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक को दे दी गयी है
वहीं, उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात ने कहा कि डॉक्टर के चेंबर में किसी को बिना इजाजत नहीं प्रवेश करना चाहिए. आशा ने जबरन प्रवेश करने की कोशिश की, जिसे रोकने पर पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा कि महिला पुलिस ने सूझबूझ से काम लिया.