Advertisement
गोपालगंज : बदला मौसम का मिजाज बूंदा-बांदी से ठंड ने कंपाया
गोपालगंज : हिमालय पर हो रही बर्फबारी के बीच पश्चिमी विक्षोभ उत्तर बिहार तक पहुंच गया. बर्फीली हवा के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही से मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार सुबह भी आसमान में बादलों का कब्जा रहा. सुबह से कई बार जिले के विभिन्न हिस्सों में बूंदा-बांदी हुई. बादलों की आवाजाही […]
गोपालगंज : हिमालय पर हो रही बर्फबारी के बीच पश्चिमी विक्षोभ उत्तर बिहार तक पहुंच गया. बर्फीली हवा के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही से मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार सुबह भी आसमान में बादलों का कब्जा रहा. सुबह से कई बार जिले के विभिन्न हिस्सों में बूंदा-बांदी हुई. बादलों की आवाजाही के बीच कई बार सूरज ने निकलने की कोशिश की, लेकिन बहुत देर तक धूप का असर नहीं दिखा. हवा के 23.5 किमी प्रति घंटा चलने के कारण लोग कांप उठे. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार 1972 के बाद यह पहला मौका है कि मार्च के महीने में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
विक्षोभ के आने की वजह से ठंड की वापसी हो गयी है. शादी-विवाह के मौके पर एक बार फिर ऊनी वस्त्र बाहर निकल चुके हैं. सर्द हवा शाम होते ही लोगों को कंपाने लगी. सुबह-शाम हाथ पैरों में गलन महसूस की गयी. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इसी तरह के उतार-चढ़ाव के आसार जताया है.
किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें
बूंदा-बांदी से मौसम के बदलने का आभास हुआ तो किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें भी खिंच गयी हैं. ठंड के दौरान बारिश होने से कई फसलों को फायदा तो हुआ है, मगर ओलावृष्टि और अतिवृष्टि की वजह से सब्जियों को नुकसान पहुंचा है.
हालांकि, बारिश होने से अनाज की बेहतर पैदावार की संभावना कृषि वैज्ञानिक जता चुके हैं, लेकिन तेज हवा से तैयार हो रही फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. दूसरी ओर मौसम में ठंडी और गर्मी होने से मौसमी बीमारियां भी सिर उठाने लगी हैं.
पारे में आ रही गिरावट
पिछले चौबीस घंटों में पारे में भी गिरावट आयी है. रविवार को अधिकतम तापमान 24.1 से 1.5 डिग्री गिरकर 22.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रहा जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. आर्द्रता 39 से 88 फीसदी के बीच बनी रही, तो हवा 23.5 किमी की रफ्तार से चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement