17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टर पर चावल चोरी करने का आरोप लगा किया प्रदर्शन

हथुआ : प्रखंड के बरवां कपरपुरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवटहल राय पिपरा के हेडमास्टर रवींद्र कुंवर पर एमडीएम के चावल की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर मौके से फरार हो गये, जबकि उनके द्वारा कालाबाजारी कर भेजे जा रहे चावल को […]

हथुआ : प्रखंड के बरवां कपरपुरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवटहल राय पिपरा के हेडमास्टर रवींद्र कुंवर पर एमडीएम के चावल की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर मौके से फरार हो गये, जबकि उनके द्वारा कालाबाजारी कर भेजे जा रहे चावल को बरामद कर लिया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीओ अनिल कुमार रमण सहित बीइओ को दी.
मौके पर बीआरपी अजय कुमार ने पहुंच कर मामले की जांच की. ग्रामीण हेडमास्टर पर कार्रवाई के लिए अड़े थे. स्थानीय मुखिया मुकेश साह के नेतृत्व में सरपंच प्रतिनिधि बलिंद्र साह, दीपक सिंह, दिनेश यादव, टुनटुन राय, रंजीत यादव, सोनू कुमार, डबलू अंसारी, संजय कुमार आदि ने प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की.
ग्रामीणों का कहना था कि मंगलवार को स्कूल के चहारदीवारी से दो बोरा चावल बाहर निकाल कर कालाबाजारी की जा रही थी. ग्रामीणों ने चावल के साथ खरीदार को पकड़ लिया.
ग्रामीणों को देख कर हेडमास्टर विद्यालय छोड़ कर फरार हो गये. दर्जनों की संख्या में ग्रामीण विद्यालय पर पहुंच कर हेडमास्टर के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि हेडमास्टर विद्यालय में मनमानी करते हैं.
मुखिया ने बताया कि इसके पूर्व में भी विद्यालय से चावल की कालाबाजारी करने के आरोप में हेडमास्टर एक माह के लिए सस्पेंड हुए थे. वहीं, हेडमास्टर ने आरोप को बेबुनियाद और साजिश बताया है. बीआरपी अजय साह ने बताया कि मुखिया व ग्रामीणों के लिखित आवेदन के आधार पर हेडमास्टर पर कार्रवाई के लिए विभाग में लिखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें